1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स की मांग पर लिया तलाक

१ सितम्बर २०१४

मुंबई की एक अदालत ने एक ऐसे व्यक्ति के पक्ष में तलाक का फैसला सुनाया जिसकी शिकायत थी कि उसकी बीवी की सेक्स की मांगें उत्पीड़न की हद तक हैं. याचिका में व्यक्ति की जान को खतरा होने की बात कही गई.

Symbolbild Ehemuffel
तस्वीर: BilderBox

अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल्स के मुताबिक इस व्यक्ति ने जनवरी में तलाक की अर्जी दी थी. उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया कि वह बेहद आक्रामक और अपनी मर्जी चलाने वाली है. पति ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2012 में शादी के बाद से ही उनकी पत्नी सेक्स के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रही है.

जज ने फैसले में तलाक की सहमति यह कहते हुए दी कि समन भेजे जाने पर भी महिला अदालत में हाजिर नहीं हुई. पीड़ित पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने सेक्स के लिए उन्हें यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं लेने को भी मजबूर किया. उनके मुताबिक महिला की इच्छाओं को पूरा करने के चक्कर में उन्हें एक बार अस्पताल तक जाना पड़ गया.

याचिका में कहा गया, "यह उनके लिए बर्दाश्त से बाहर है. वह इस महिला के हाथों और अत्याचार नहीं सह सकते." उन्होंने अपनी जान को खतरा होने की बात भी कही. उनके मुताबिक महिला के क्रूर बर्ताव ने उनके जीवन को भयानक बना दिया.

एसएफ/एएम (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें