1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स साइटों के सर्च में अव्वल है पाकिस्तान

१६ जुलाई २०१०

इस्लाम के रास्ते पर चलने वाले पाकिस्तान की एक सच्चाई ये भी है कि वो इंटरनेट पर सेक्स ढूंढने वालों में दुनिया में सबसे आगे हैं. खुले तौर पर ईमान की बात करने वाला मुल्क वर्चुअल जहान में बेपर्दा होने को आतुर रहता है.

तस्वीर: f24film

सर्च इंजन गूगल के आंकड़े बताते हैं कि इंटरनेट पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा सेक्स पाकिस्तान में ढूंढा जाता है. लोग वर्चुअल सेक्स की दुनिया में खूब समय बिता रहे हैं. पर्दे में कैद चीजें इंटरनेट के जरिए बेपर्दा हो रही हैं और लोगों को इसमें मज़ा आ रहा है. मामला इतना आगे बढ़ चुका है कि लोग ऐसी चीजें ढूंढने लगे हैं जिनके बारे में बात करना भी मानसिक बीमारी का लक्षण माना जाता है.

तस्वीर: VIVIDALT

पाकिस्तान के लोग इंटरनेट पर जो ढूंढते हैं जरा एक नजर उस पर भी डालिए. लोग डंकी सेक्स, हॉर्स सेक्स, डॉग सेक्स, बलात्कार, चाइल्ड पोर्नोग्राफी इन सबकी तस्वीरें और वीडियो ढूंढते हैं. गूगल ने नए एप्लीकेशन के जरिए इस बार के आंकड़े और विस्तार से तैयार किए हैं. इनमें सर्च करने वाले देश की भौगोलिक स्थिति, समय, खोजी जाने वाली चीजों की पूरी जानकारी जैसे कि वेब, तस्वीरें, प्रॉ़डक्ट और खबरें मिल जाती हैं. पाकिस्तान ने इन सभी श्रेणियों में नंबर वन दर्जा हासिल किया है.

ये उस मुल्क की दास्तान है जिसने अश्लील सामग्री परोसने के नाम पर हाल ही में फेसबुक जैसी 17 सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं याहू, गूगल, यू-ट्यूब, अमेज़न, एमएसएन, और हॉटमेल जैसी वेबसाइटों पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्रियों की तलाश में निगरानी रखी जा रही है. जाहिर है इस तरफ सरकार का ध्यान नहीं है कि पोर्नसाइटों की बीमारी मुल्क के ईमान को खा रही है. वर्चुअल दुनिया में लोगों की सेक्स ढूंढने की बढ़ती चाहत के बारे में प्रतिक्रिया देने के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई तो वो सामने नहीं आए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें