1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स स्कैंडल में फंसे जर्मन कप्तान बालाक

१६ अगस्त २०१०

जर्मन फुटबॉल कप्तान मिषाएल बालाक का तिलिस्म टूट रहा है. पहले कप्तानी दांव पर लगी और अब इज्जत. सेक्स स्कैंडल के आरोप लग रहे हैं. जर्मनी के एक फुटबॉलर का कहना है कि बालाक उनके और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच में आ गए.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

लंबे समय तक जर्मनी के सबसे प्रतिष्ठित क्लब बायर्न म्यूनिख का हिस्सा रहे फुटबॉलर क्रिस्टियान लेल ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिषाएल बालाक पर आरोप लगाया है कि वह लेल और उनकी गर्लफ्रेंड डानियेला ऑमन के बीच आने की कोशिश कर रहे थे. लेल फिलहाल हैर्था बर्लिन से जुड़े है और बालाक को उस जमाने से जानते हैं जब दोनों म्यूनिख के लिए खेलते थे. लेल की गर्लफ्रेंड डानियेला गर्भवती हैं और लेल का यह आरोप कई तरह के मायने रखता है. जर्मन मीडिया में इस पर खूब चर्चा हो रही है.

बालाक पर सेक्स स्कैंडल का आरोप उनकी गिरती लोकप्रियता और जादुई छवि से उतरती चमक के बीच लगा है. ऐसे वक्त में जब उनके राष्ट्रीय कप्तान बने रहने पर सवाल उठ रहे हैं और जब इंग्लैंड के प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी से उनकी विदाई हो चुकी है. बालाक अब जर्मनी के अपने पुराने क्लब बायर लेवरकूजन के साथ जुड़ गए हैं, जो निश्चित तौर पर चेल्सी जैसा भड़कीला क्लब नहीं है. सितारों के बीच रहने वाले बालाक यहां इकलौते सितारे हैं . और धूमकेतू बनते जा रहे हैं.

फुटबॉलर क्रिस्टियान लेलतस्वीर: AP

लेल ने साफ तौर पर तो नहीं कहा है कि बालाक और उनकी गर्लफ्रेंड में क्या रिश्ता है, लेकिन उनका इशारा बेहद संगीन है. बालाक पिछले सीजन तक इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के लिए खेलते रहे हैं, जिसके कप्तान इंग्लैंड के जॉन टेरी भी कुछ ऐसे ही आरोपों में घिर कर अपना करियर तबाह कर चुके हैं.

जर्मन अखबारों में यह मामला सुर्खियों में छाया है. इसके मुताबिक बायर्न म्यूनिख से हैर्था बर्लिन की ओर रुख कर चुके जर्मन फुटबॉलर लेल का आरोप है कि बालाक की वजह से उनका अपनी गर्लफ्रेंड डानियेला के साथ रिश्ता टूटने के कगार पर था. हालांकि वह यह नहीं बता रहे हैं कि इसका मतलब क्या है. मिषाएल बालाक शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं. मजेदार बात यह कि बालाक की पत्नी जिमोने बालाक और डानियेला की अच्छी दोस्त बताई जाती हैं. क्या पता इसी वजह से बालाक और डानियेला में नजदीकियां बढ़ी हों.

लेकिन कहानी में मोड़ कई और हैं. आरोप लगाने वाले फुटबॉलर लेल के बारे में कहा जाता है कि दो साल पहले उन्होंने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड पर म्यूनिख के एक बार में हमला कर दिया था और उन्हें इसकी वजह से पुलिस के हत्थे भी चढ़ना पड़ा. डानियेला तीन साल तक जर्मनी के उभरते हुए फुटबॉलर बास्टियन श्वान्सटाइगर की भी गर्लफ्रेंड रही हैं.

जर्मन अखबारों में सुर्खियां बटोर रहे इस मामले में कई दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आई हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में बालाक, उनकी पत्नी और डानियेला एक साथ दिख रहे हैं. बड़े खुश. हालांकि लेल कहते हैं कि वह इस सदमे से बाहर आना चाहते हैं और वह अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बालाक ने डानियेला से रिश्ते पर कभी कुछ नहीं कहा है.

लेकिन यह आरोप जर्मन फुटबॉल कप्तान के लिए एक और मुश्किल ले कर आया है. फिलिप लाम ने उनकी कप्तानी पर पहले ही सवाल उठा दिए हैं और कई पूर्व खिलाड़ी भी मानने लगे हैं कि 33 साल की उम्र में बालाक कप्तानी के लिए फिट नहीं हैं. जर्मनी को आगे की सोचनी चाहिए. इस बीच, एक जर्मन पत्रिका ने रविवार को ही खुलासा किया कि बालाक अब जर्मन बाजार के सबसे बिकाऊ ब्रांड नहीं रह गए हैं. उन्हें सिर्फ 11वां स्थान मिल पाया है. श्वान्सटाइगर सबसे आगे हैं, जबकि आर्यन रोबेन और फ्रांक रिबेरी भी ऊंचे चढ़े हैं. यहां तक कि मेसुत ओएजिल और थॉमस म्यूलर भी बालाक से ऊपर चढ़ गए हैं.

सिर्फ दो महीने पहले तक बालाक को जर्मनी का सबसे बड़ा हीरो समझा जाता था. वह न सिर्फ अच्छा खेलते रहे हैं बल्कि उनका निजी जीवन भी साफ सुथरा रहा है. इसलिए वह युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श से कम नहीं हैं. लेकिन दो महीने में सब कुछ बदल गया. चोट की वजह से वह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. राष्ट्रीय टीम की कप्तानी गई और लाम उसके बड़े दावेदार बन गए. चेल्सी ने कांट्रैक्ट नहीं बढ़ाया और जर्मन लीग में लौटना पड़ा. मार्केटिंग में जगह खोई और अब बदनामी का साया.

रिपोर्टः ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें