सेना के बेस से विमान लूट ले गए लुटेरे
२ नवम्बर २०१०हुआ यूं कि पांच हथियारबंद लोग एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्थित आर्मी बेस में घुसे और एक छोटा विमान लूटकर ले गए. इस जहाज को अधिकारियों ने ड्रग्स के खिलाफ चलाए ऑपरेशन के दौरान जब्त किया था.
यह घटना राजधानी तेगुसिगलपा से 290 किलोमीटर दूर सान पेड्रो सूला में घटी. यहां का ला मेसा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है. सुरक्षा मंत्री ऑस्कर अलवारेज ने बताया कि हमलावरों ने गेट पर खड़े तीन गार्डों पर हमला कर दिया. उसके बाद वे रन वे के नजदीक सेना के हैंगर में गए, विमान को स्टार्ट किया और इसे लेकर उड़ गए. अधिकारियों को यह भी नहीं पता कि ये लोग कौन थे.
अलवारेज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "यह एक बहुत ही कुशल ऑपरेशन था." यह विमान काफी वक्त से सेना के कब्जे में था. सरकार इस विमान को सरकारी एजेंसी को देने पर विचार कर रही थी.
पुलिस को इस लूट का पता सुबह तीन बजे चला. अब सेनाओं ने इस घटना की जांच के लिए एक कमिशन बनाया है. सुरक्षा उप मंत्री अरमांडो कैलिडोनियो के मुताबिक उस आर्मी बेस के कमांडर को निलंबित कर दिया गया है.
अलवारेज ने कहा, "हम अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी के एक संगठित सिस्टम के खिलाफ लड़ रहे हैं. यहां कुछ भी हो सकता है."
होंडूरास पिछले काफी समय से अपराधियों की हिंसा का दौर झेल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वहां से हर साल 800 टन कोकीन कोलंबिया और अमेरिका जाती है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन