1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेबी ने बैन नहीं लगायाः अनिल अंबानी

१७ जनवरी २०११

भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी ने दावा किया है कि सेबी ने उनके कारोबार पर पाबंदी नहीं लगाई है, बल्कि उन्होंने अपनी इच्छा से ट्रेडिंग से अलग रहने का फैसला किया है. उनके अनुसार उनकी कंपनियों के डायरेक्टरों पर भी बैन नहीं.

तस्वीर: AP

मीडिया की रिपोर्टों को खारिज करते हुए रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी ने कहा, "सेबी ने रिलायंस इन्फ्रा, आरएनआरएल, अनिल अंबानी और दूसरे निदेशकों पर पाबंदी नहीं लगाई है. इस मामले को आपसी सहमति से सुलझाया गया है."

अनिल अंबानी की सफाई से पहले भारतीय मीडिया में रिपोर्टें थीं कि शुक्रवार को सेबी ने विदेशी निवेश और कारोबार के अनुचित तरीके अपनाए जाने पर रिलायंस इन्फ्रा और आरएनआरएल पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा उन पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोंका गया. रिलायंस इन्फ्रा और आरएनआरएल शेयर बाजार में 2012 तक निवेश नहीं कर सकते, जबकि अनिल अंबानी और दूसरे निदेशक दिसंबर, 2011 तक ऐसा नहीं कर सकते. रिलायंस इन्फ्रा और आरएनआरएल के चेयरमैन भी अनिल अंबानी ही हैं.

सेबी के आदेश में रिलायंस इन्फ्रा के वाइस चेयरमैन सतीश सेठ के अलावा तीन निदेशक एससी गुप्ता, ललित जालान और जेपी चालसानी के नाम भी हैं. सेबी ने अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की जांच भी की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सेबी का कोई केस अब भी उनके खिलाफ लंबित है, अनिल अंबानी ने कहा, "नहीं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें