1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेल्फी के बाद अब वेल्फी का दौर

८ जुलाई २०१५

सेल्फी के बाद भारत में वेल्फी का कल्चर खूब फल फूल रहा है. वेल्फी वीडियो सेल्फी ऐप है. इसके अलावा डबस्मैश और कई अन्य ऐप्स की मदद से खुद के वीडियो शूट करने का चलन बढ़ रहा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/B.V. Jutrczenka

इन दिनों भारत में डबस्मैश वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसमें खुद का वीडियो बना रहा व्यक्ति किसी मशहूर फिल्म के डायलॉग पर होठ हिलाता है, ऐसे जैसे वह खुद वे संवाद बोल रहा हो. जर्मनी में विकसित हुआ डबस्मैश बहुत जल्द दुनिया भर में पसंद किया जाने लगा है. नवंबर में लॉन्च होने के बाद से अब तक इसे 192 देशों में 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस ऐप को पसंद करने वालों में बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं. सलमान खान, सोनाक्षी सिंहा, रणवीर सिंह और रिचा चड्ढा ने अपने कई डबस्मैश वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाले.

भारत में वेल्फी के सहसंस्थापक राममोहन सुंदरम कहते हैं, "सेल्फी केवल एक तस्वीर है लेकिन वेल्फी में आप अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं जो कि केवल एक तस्वीर के माध्यम से संभव नहीं है." वह मानते हैं कि वेल्फी के आ जाने से तस्वीरों का अंत नहीं होगा. वह कहते हैं, "हम एक पूरे नए स्पेस की संरचना की कोशिश कर रहे हैं जो कि ज्यादा रोचक है, ज्यादा इंगेज करने वाला और प्रकृति से ज्यादा सोशल है." हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'गब्बर इज बैक' को प्रमोट करने के लिए वेल्फी का इस्तेमाल किया. उन्होंने फैंस से कहा कि वे फिल्म से अपने पसंदीदा संवाद को डब करके उन्हें भेजें और जीतें उनसे मिलने का मौका.

क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इसी तरह के एक वीडियो में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के संवाद दोहराए. उनके इस वीडियो को फेसबुक पर 12,000 से ज्यादा लाइक मिले. विराट कोहली का डबस्मैश वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है. सुंदरम के मुताबिक वेल्फी को 140 देशों में करीब दो लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. ऐप मुफ्त है और इसमें 10 सेकंड लंबा वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. वह कहते हैं वेल्फी डबस्मैश से अलग है क्योंकि इसे रोककर दोबारा रिकॉर्ड चालू किया जा सकता है. साथ ही वीडियो के साथ सबटाइटल भी चलते हैं.

एसएफ/एमजे (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें