1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सैनिकों के मनोरंजन के लिए ओबामा बास्केटबॉल खेले

९ अगस्त २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्तमान और पुराने बास्केटबॉल स्टारों के साथ मिलकर रविवार को घायल अमेरिकी सैनिकों का मनोरंजन किया और कुछ अलग तरह से अपना जन्म दिन मनाया.

तस्वीर: AP

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ जरदारी को पीआर के गुर अमेरिकी राष्ट्रपति से सीखने चाहिए. उनकी इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि वे अपने नागरिकों को बाढ़ में डूबता छोड़कर पश्चिम में मजे कर रहे हैं. जबकि राष्ट्रपति ओबामा अपने घायल सैनिकों का हौसला आफजाई के लिए सैनिक चौकी जाते हैं और बास्केटबॉल खेलते हैं.

रविवार हालांकि छुट्टी का दिन होता है, राष्ट्रपति ओबामा व्हाइट हाउस के निकट स्थित एक सैनिक चौकी गए और वहां के एक स्पोर्ट हॉल में वर्तमान और भूतपूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ियों की ड्रमी टीम के साथ खेलकर उन जवानों का मनोरंजन किया जो इस समय घायल हैं.

ओबामा के अनोखे अंदाजतस्वीर: dpa/PA

लेब्रॉन जेम्स, ड्वाइन वेड, कारमेलो एंटनी जैसे सितारों के अलावा बिल रसेल और मैजिक जॉनसन जैसी पुरानी हस्तियां भी मौजूद थीं. ये नाम वैसे ही हैं जैसे भारत में धोनी, तेंदुलकर और बेदी तथा वाडेकर.

हॉल में खिलाड़ियों के अलावा घायल जवानों के लिए चल रहे एक सहायता कार्यक्रम के भागीदार उपस्थित थे. राष्ट्रपति के साथ फोर्ट मैकनायर के स्पोर्ट हॉल गए पत्रकारों को भी दो घंटे तक बाहर इंतजार करना पड़ा. ओबामा के प्रवक्ता रोबर्ट गिब्स ने कहा कि राष्ट्रपति सिर्फ खेलना चाहते थे.

खेल के बाद राष्ट्रपति ने कुछ खिलाड़ियों के साथ बारबेक्यू पार्टी की और एक तरह से अपना जन्मदिन मनाया. ओबामा पिछले बुधवार को 49 साल के हो गए. लेकिन वे अपना जन्म दिन ठीक से नहीं मना पाए क्योंकि उनका परिवार उनके साथ नहीं है. बड़ी बेटी मालिया एक समर कैंप में है जबकि पत्नी मिशेल छोटी बेटी साशा के साथ स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें