सैमसंग का एस9 लॉन्च
२६ फ़रवरी २०१८Samsung's new smartphones in Barcelona
तेजी से बदलती स्मार्टफोन की दुनिया
दुनिया भर के अरबों लोग आज बिना स्मार्टफोन के अपने दिन की कल्पना नहीं कर सकते. 20 साल पहले किसने सोचा होगा कि बाजार में आने वाली एक चीज इतनी अहम हो जाएगी. देखिए स्मार्टफोन के विकास क्रम की कुछ खास बातें.
प्रभावशाली 'डायनासोर'
यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. नाम है नोकिया 9000 कम्युनिकेटर. इसमें पर्सनल कंप्यूटर की खूबिया थीं जैसे ऑफिस सॉफ्टवेयर, वेब ब्राउजिंग और फैक्स की सुविधा. 15 अगस्त 1996 से इसकी बिक्री शुरु हुई और जर्मनी में इसकी कीमत थी 1,400 यूरो (यानि आज के करीब एक लाख भारतीय रूपये).
हल्का, लेकिन ताकतवर
आधुनिक स्मार्टफोनों तक का सफर बहुत लंबा तो नहीं लेकिन बहुत तेज विकास वाला रहा है. आज के स्मार्टफोन पहले के मॉडलों के मुकाबले बहुत हल्के हैं लेकिन ऐसा नहीं कि वे उनसे कम काम करते हैं. बल्कि आज के आधुनिक स्मार्टफोनों में उस कंप्यूटर से भी कई लाख गुना कंप्युटिंग की शक्ति है, जिसकी मदद से अपोलो 11 को चांद पर उतारा गया था.
अच्छे साइड इफेक्ट्स
ऐसे कई ऐप स्मार्टफोनों में इस्तेमाल होने लगे हैं जो मनोरंजक और सुविधाजनक तो हैं साथ ही प्रशासन के बड़े काम आ रहे हैं. जैसे कि इंडोनेशिया का एक स्मार्टफोन ऐप देश में अवैध रूप से काटे जाने वाले जंगलों का पता लगा रहा है. फोन के एक सॉफ्टवेयर से पेड़ कटने की आवाज का पता चल जाता है और अलार्म बज जाता है.
वेदरमैन
ओपनसिग्नल नामके एक नेटवर्किंग समूह के रिसर्चरों ने एंड्रायड-आधारित स्मार्टफोनों के लिए ऐसे सेंसर बनाए हैं जिनसे फोन की बैटरी का तापमान, उस पर प्रकाश की तीव्रता और दबाव के आंकड़े जानकर किसी जगह के मौसम की बेहद सटीक रिपोर्ट दी जा सकती है.
पेशाब की शक्ति
ब्रिस्टल, इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फ्यूल सेल विकसित किया है जो "एक बार के पेशाब से ही" स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है. 600 मिलीलीटर मूत्र से स्मार्टफोन पर करीब 3 घंटे तक बात करने की ऊर्जा मिल सकती है. मूत्र के बैक्टीरिया लिक्विड को बिजली में बदल देते हैं.
रोमिंग का जमाना
कुछ साल पहले दक्षिण फ्लोरिडा की स्मार्टफोन यूजर सेलीन आरोन्स के नाम सबसे बड़ा रोमिंग बिल आया था. कनाडा में अपनी छुट्टियों के दौरान बहुत लंबे चले मैसेजिंग के सिलसिले के कारण उन्हें 201,000 डॉलर भरने पड़े थे. काफी समय तक रोमिंग चार्ज एक बड़ा सिरदर्द हुआ करते थे जिसकी आज आप उतनी परवाह नहीं करते.
सफलता की दास्तान
आज हमारे विश्व में लगभग 1.9 अरब स्मार्टफोन यूजर्स हैं. यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इस साल की पहली तिमाही में ही दुनियाभर में स्मार्टफोनों की बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले करीब 3.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई. सबसे ज्यादा बिका सैमसंग गैलेक्सी S7 और उसके बाद का स्थान लिया एप्पल आईफोन 6S और 6S प्लस ने.