1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सैलानियों के अपहरण पर कूटनीति तेज

१८ मार्च २०१२

भारत के माओवादी विद्रोहियों ने उड़ीसा में इटली के दो सैलानियों को अगवा कर लिया है. रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. वामपंथी हथियारबंद विद्रोहियों ने पहली बार विदेशी नागरिकों का अपहरण किया है.

तस्वीर: AP

सैलानियों की रिहाई के बदले में 13 मांगों की एक सूची जारी की गई है. इनमें पुलिस से बड़ी संख्या में कैदियों की रिहाई और इलाके से उन्हें जड़ से मिटाने के अभियान को बंद करने की भी मांग है. शनिवार की रात मध्य उड़ीसा के कंधमाल जिले से इन सैलानियों को अगवा किया गया. पुलिस अधिकारी राधा कृष्ण शर्मा ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में बताया, "माओवादियों ने इटली के दो नागरिकों को कंधमाल के दारिंगबाड़ी इलाके से अगवा कर लिया है."

माओवादियों ने अगवा सैलानियों की वीडियो क्लिप भी जारी की है. उड़ीसा के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर ने डॉयचे वेले को बताया, "माओवादियों ने एक साल पहले कलेक्टर आरवी कृष्ण को अगवा करने के बाद जो मांगें रखी थीं, ज्यादातर उन्हीं मांगों को शामिल किया गया है." ठाकुर के मुताबिक कलेक्टर की रिहाई को एक साल बीत जाने के बाद भी जब सरकार की तरफ से उनकी मांग पर विचार नहीं हुआ तो उन्होंने दबाव बनाने के लिए विदेशी नागरिकों को अगवा किया है. ठाकुर का दावा है, "यह काम सब्यसाची पंडा के नेतृत्व वाले गुट का है. माओवादियों ने सब्यसाची की एक ऑडियो टेप भी जारी की है."

राज्य सरकार इन नागरिकों की रिहाई के लिए सक्रिय हो गई है और माओवादियों से बातचीत की पेशकश की गई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में उच्च स्तरीय कमेटी ने रविवार सुबह बैठक की एक बैठक शाम को भी बुलाई गई है. इटली के कॉन्सुल जनरल भी इस मामले में सक्रिया हो गए हैं उन्हें कोलकाता से उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर भेजा गया है.

इटली के विदेश मंत्रालय ने इन नागरिकों की पहचान पाओलो बोसुस्को और क्लाउडियो कोलैन्जेलो के रूप में की है. इटली की मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक 54 साल के बोसुस्को टूरीन के एक टूरिस्ट गाइड हैं. रोम के रहने वाले 61 साल के कोलैंजेलो उन्हें साथ लेकर ट्रैकिंग पर निकले थे. राजधानी रोम में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हमने तुरंत अपनी आपात शाखा को सक्रिय कर दिया है, जो भारत के पूर्वी शहर कोलकाता में इटली के कॉन्सुल जनरल के संपर्क में है. कॉन्सुल जनरल स्थानीय पुलिस से संपर्क में है. अगवा किए गए सैलानियों के परिवार वालों को भी घटना के बारे में खबर दे दी गई है."

उग्र वामपंथी गुरिल्ला लड़ाकों ने इससे पहले स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और गांव वालों को अगवा किया है. इनमें से कुछ को तो बातचीत के बाद छोड़ दिया गया लेकिन बाकियों की हत्या कर दी गई.

पुलिस अपने स्तर से उनकी खोजबीन में जुट गई है. एक समाचार चैनल ने खबर दी है कि सैलानियों को तब अगवा किया गया जब वो एक स्थानीय महिला की नदी में नहाते वक्त तस्वीरें उतार रहे थे.

कुछ ही हफ्ते पहले इटली के एक जहाज पर तैनात दो गार्डों ने केरल के पास दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या कर दी. इन मछुआरों को गिरफ्तार कर कोच्ची में रखा गया है. भारत और इटली के बीच इस घटना को लेकर कूटनीतिक स्तर पर काफी तनातनी चल रही है. पत्रकार ठाकुर ने इन दोनों घटनाओं के बीच किसी सबंध से साफ इनकार किया है.

रिपोर्टः एन रंजन/एएफपी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें