1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सॉडरलिंग ने फेडरर को फ्रेंच ओपन से बाहर किया

२ जून २०१०

दुनिया के नंबर एक टेनिस स्टार रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन टेनिस में हार कर बाहर हो गए हैं. उन्हें छुपे रुस्तम रॉबिन सॉडरलिंग ने परास्त कर दिया, जिन्होंने पिछले साल रफाएल नडाल को हरा कर तहलका मचा दिया था.

तस्वीर: AP

सॉडरलिंग ने शायद इसे अपनी आदत बना लिया है. चैंपियनों को हराने में उन्हें मजा आने लगा है. पिछली बार अगर चार बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन रफाएल नडाल की बारी थी, तो इस बार पिछले साल के फ्रेंच ओपन चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर का नंबर था.

पेरिस के रोलां गैरो कोर्ट पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सॉडरलिंग ने रोजर फेडरर को पांचवें सेट का मौका भी नहीं दिया. उन्होंने 16 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सितारे को चार सेट में ही 3-6, 6-3, 7-5, 6-4 से हरा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया.

छह साल में यह पहला मौका है, जब फेडरर किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में ही हार गए हों. सॉडरलिंग के लिए यह पहला मौका है, जब उन्होंने स्विटजरलैंड के पहले नंबर के टेनिस स्टार को हराया हो. इससे पहले दोनों खिलाड़ी 12 बार भिड़ चुके हैं और सभी बार जाहिर है, फेडरर ही जीते थे.

रोलां गैरो पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद स्वीडन के सॉडरलिंग का कहना है, "आज मैं वाकई बहुत अच्छा खेला. इससे अच्छा भला क्या हो सकता था कि मैंने दुनिया के पहले नंबर के टेनिस खिलाड़ी को हरा दिया है."

हालांकि फेडरर ने पहला सेट बड़ी आसानी से जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में वह समर्पण करते नजर आए. 1-1 की बराबरी के बाद रोलां गैरो जैसे फेडरर से रूठ गया और वह लगातार तीन सेट गंवा बैठे. विश्वविजेता की हार हो गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें