1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झूमते रूसी समलैंगिक

११ फ़रवरी २०१४

हाल ही में सोची के मेयर आनातोली पाखोमोव ने कहा कि उनके शहर में समलैंगिक हैं ही नहीं. लेकिन विंटर ओलंपिक के दौरान सोची की रंगीन शामें कुछ और ही बयान कर रही हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

सोची के मायक कैबरे बार में समलैंगिक एक दूसरे के साथ नाच गा रहे हैं और एक दूसरे को चूम रहे हैं. रूस के ही ऐलेक्सी अपने एक दोस्त के साथ सोची में खेल देखने आए हैं. सुबह के चार बजे हैं और उनका दोस्त होटल में सो रहा है. हाथ में वोदका का ग्लास पकड़े कहते हैं, "वह वहीं है, मैंने उससे कहा कि मैं कहीं जा रहा हूं क्योंकि वह नहीं जानता मैं समलैंगिक हूं." वह आगे हंसते हुए कहते हैं, "ऐसा भी हो सकता है कि वह भी इस समय किसी दूसरे नाइट क्लब में हो."

रूस में पिछले साल समलैंगिकता के प्रचार के खिलाफ आए कानून के बाद ऐसे दृश्य आम नहीं हैं. ऐलेक्सी ने बताया कि उन्हें बार में बहुत अच्छा लग रहा है. यह एक ऐसी जगह है जहां उन्हें किसी से कुछ छुपाने की जरूरत नहीं. यहां वह बिना झिझक किसी से भी कह सकते हैं कि वह समलैंगिक हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है मैं अपने माता पिता को कभी नहीं बता पाऊंगा."

इंद्रधनुष के रंग

करीब 20 मीटर की दूरी पर स्टेज पर शो शुरू हो रहा है. बत्तियां बुझ गई हैं, फिल्म प्रोजेक्टर ऑन है. एक लड़की रूस का राष्ट्रगान गा रही है लेकिन वीडियो में रूसी झंडे के सफेद, लाल और नीले रंग के बजाय कुछ और ही रंग दिखाई दे रहे हैं. इन रंगों के माध्यम से कुछ कहने की कोशिश हो रही है. रूसी झंडे के रंगों की जगह इंद्रधनुष के रंग दिखाई दे रहे हैं जो दुनिया भर में समलैंगिकता के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल होते हैं.

बार में हर कोई राष्ट्रगान गाने के लिए खड़ा हो गया है. इसके बाद स्टेज पर डांस का दूसरा शो होता है जिसपर सब साथ नाचते हैं. ऐलेक्सी माथे से पसीना पोछते हुए वोदका की एक और घूंट लेते हैं और कहते हैं, "देशों के बीच संबंध के लिए." कई लोगों के चेहरे पर उनके देश के झंडे पेंट किए हुए हैं.

मायक बार में नाबालिग नहीं आ सकते. अगर कम उम्र के किसी व्यक्ति ने अंदर आने की कोशिश की तो यह रूसी कानून का उल्लंघन होगा. समलैंगिकों के खिलाफ इस कानून के अनुसार नाबालिगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाना और समलैंगिकता का प्रचार प्रतिबंधित है. देश में सोची विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन करा रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पिछले साल देश में यह कानून पारित किया.

दोहरा जीवन

ओलंपिक पार्क शहर से 30 किलोमीटर दूर है जबकि मायक बार शहर के बीचों बीच एक बड़े होटल से लगा हुआ है. ऐलेक्सी शनिवार को अपने शहर मॉस्को से सोची आए. वह महिलाओं का हॉकी मुकाबला और कुछ अन्य खेल देखने के इरादे से आए थे. उनके माता पिता भी मॉस्को में रहते हैं लेकिन अपने बच्चे के दोहरे जीवन के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. उन्होंने बताया, "मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है. मैं इसके लिए मनोवैज्ञानिक के पास भी गया. लेकिन हमने तय किया कि बेहतर यही होगा कि इस बारे में किसी को कुछ न बताया जाए." उन्होंने बताया कि आइकिया के स्टोर में किचन सेक्शन में काम करने वाला एक कर्मचारी उन्हें बहुत पसंद है. ऐलेक्सी समलैंगिता के खिलाफ पुतिन द्वारा लाए गए कानून से तो सहमत नहीं हैं लेकिन वह रूसी कानून व्यवस्था की हिमायत करते हैं.

वह कहते हैं, "यह ग्रीस और स्पेन जैसे अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा आधुनिक है. ऐसा नहीं है कि इस कानून ने मेरी जिंदगी ही बदल दी हो. मैं अभी भी वहीं सब करता हूं जो पहले करता था. अभी तक इस सिलसिले में एक ही शख्स को गिरफ्तार किया गया है." बार में काम कर रहे बारटेंडर छोटी लेदर टीशर्ट पहने हुए हैं जिससे उनकी नाभि दिख रही है. लेकिन किसी को इस बात की कोई परवाह नहीं. सब एक दूसरे के साथ खिलखिला रहे हैं और खुश हैं. ऐलेक्सी मेयर पाखोमोव का बयान याद करते हैं कि उनके शहर में समलैंगिक हैं ही नहीं. ऐलेक्सी को हंसी आती है, "मेयर कितने गलत हैं."

एसएफ/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें