भारतीय ओलंपिक संघ के ढुलमुल रवैये के कारण सोची विंटर ओलंपिक में भारतीय ध्वज नहीं लहरा पाएगा. भारत के तीन खिलाड़ी सोची में हिस्सा तो लेंगे लेकिन ओलंपिक झंडे के तले.
विज्ञापन
सोची ओलंपिक के लिए तीन भारतीय खिलाड़ी क्वालिफाई कर पाए हैं. ये तीनों स्वतंत्र एथलीट के तौर पर हिस्सा लेंगे, वे किसी राष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित कर दिया है, जिसकी वजह से ये तीनों खिलाड़ी सोची खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.
रूस के सोची शहर में सात फरवरी से शीत ओलंपिक होने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, आईओसी ने एक साल पहले भारत की सदस्यता निलंबित की थी जब राष्ट्रीय समिति में दागी उम्मीदवार अहम पद पर चुने गए. इनमें भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव ललित भनोट भी हैं, जिन पर 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.
भनोट जेल की सजा भी काट चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले महीने कहा था कि अगर भारतीय ओलंपिक संघ दोबारा चुनाव करा लेता है तो वह प्रतिबंध हटा लेगी. लेकिन भारतीय संघ ने सोची ओलंपिक के शुरू होने के दो दिन बाद यानी नौ फरवरी को चुनाव कराने का फैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने एक बयान में कहा, "दिसंबर में कार्यकारी बोर्ड के फैसले के बाद आईओसी सोची में क्वालिफाई करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए जरूरी इंतजाम करेगी जो बतौर स्वतंत्र खिलाड़ी ओलंपिक ध्वज के अधीन हिस्सा ले रहे हैं."
तीन भारतीय खिलाड़ियों में 32 साल के शिव केशवन भी शामिल हैं. केशवन ल्यूज रेस में हिस्सा लेंगे. यह उनका पांचवां विंटर ओलंपिक होगा. इस फैसले के बाद केशवन ने मीडिया से कहा यह "शर्मनाक और दयनीय है." केशवन कहते हैं, "पूरी दुनिया को हमारे सिस्टम की विफलता, भ्रष्टाचार और खेलों में खराब प्रशासन के बारे में पता है."
समलैंगिकता और खिलाड़ी
जर्मन फुटबॉलर थोमस हित्सेल्सपैर्गर ने हाल ही में अपनी समलैंगिकता की बात कह कर सबको सख्ते में डाल दिया. जानिए खेल जगत में और कौन कौन इस बात को ले कर सुर्खियों में रहा..
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जेसन कॉलिंस: अमेरिकी बास्केटबॉलर
अमेरिका के बड़े पेशेवर लीगों के पहले बड़े खिलाड़ी के रूप में बास्केटबॉलर जेसन कॉलिंस ने मई 2013 में अपने समलैंगिक होने का रहस्योद्घाटन किया. उन्होंने एक टाइटल स्टोरी में लिखा, "मैं 34 साल का एनबीए सेंटर खिलाड़ी हूं, मैं अश्वेत हूं और समलैंगिक हूं."
तस्वीर: imago/Icon SMI
रॉबी रोजर्स: अमेरिकी फुटबॉलर
कॉलिंस के देशवासी रॉबी रोजर्स ने फरवरी में ही अपने समलैंगिक होने का खुलासा कर दिया था, लेकिन साथ ही पेशेवर खेल से संन्यास भी ले लिया था. कॉलिंस के कमिंग आउट के बाद मई के अंत में उन्होंने वापसी का फैसला लिया और एलए गैलेक्सी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
गैरेथ थॉमस: रग्बी खिलाड़ी
वेल्श के खिलाड़ी का कहना है कि रग्बी सबसे सख्त और मर्दानगी वाला खेल है. 35 वर्षीय गैरेथ ब्रिटेन में अत्यंत लोकप्रिय हैं. उन्होंने वेल्श की राष्ट्रीय टीम के लिए 100 मैच खेले हैं, कप्तानी भी की है. जनवरी 2010 में उन्होंने कहा, "हां मैं गे हूं."
तस्वीर: Pascal Pavani/AFP/Getty Images
नदीन मुलर: जर्मन एथलीट
दुनिया की सबसे अच्छी डिस्कस थ्रो एथलीट नदीन मुलर ने हाल ही में समलैंगिक होना स्वीकार किया है. पिछले साल के अंतिम दिन उन्होंने अपनी पार्टनर के साथ शादी की. समलैंगिक शादी करने वाली पहली प्रमुख जर्मन एथलीट ने कहा, "मैं खुद को आजाद महसूस कर रही हूं."
तस्वीर: DPA
इम्के डुप्लित्सर: जर्मन तलवारबाज
2010 में यूरोपीय चैंपियन रही डुप्लित्सर खुलेआम समलैंगिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती हैं. उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक से पहले मानवाधिकारों के हनन की आलोचना की थी. इसके अलावा वे जर्मनी के पेशेवर खेल में डोपिंग की समस्या पर भी बोलती रही हैं.
तस्वीर: Getty Images
कैटलीन कैहो: अमेरिकी आइसहॉकी खिलाड़ी
अमेरिकी स्टार कैटलीन कैहो (बाएं) अपनी पसंद को छुपाती नहीं. उन्हें और पूर्व टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के समलैंगिकता विरोधी कानून का विरोध करने के लिए सोची ओलंपिक जाने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है.
तस्वीर: Getty Images
ब्रायन बोयतानो: अमेरिकी आइसस्केटर
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में ब्रायन बोयतानो भी हैं जो 1988 में फिगरस्केटिंग के ओलंपिक चैंपियन रहे हैं. उन्होंने 2013 में अपनी समलैंगिकता का खुलासा करते हुए कहा था, "मैं बहुत कुछ हूं, मैं बेटा हूं, भाई, अंकल, दोस्त, एथलीट, कुक, लेखक हूं, और मैं गे हूं."
तस्वीर: Getty Images
ओरलांडो क्रूज: पुएर्तोरिकन बॉक्सर
ओरलांडो पहले परिचित समलैंगिक विश्व चैंपियन बनना चाहते थे लेकिन वे अक्टूबर 2013 में मेक्सिको के ओरलांडो सालिडो के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप हार गए. उन्होंने एक साल पहले अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया था. मुकाबले के बाद उन्होंने अपने पार्टनर से शादी कर ली.
तस्वीर: AP
डानिएला इराश्को श्टॉल्स: ऑस्टियन फुटबॉलर
खेल की दो विधाओं में डानिएला सफल हैं. गर्मियों में वे इंसब्रुक के वाकर क्लब के लिए फुटबॉल खेलती हैं और सर्दियों में स्की जंपिंग करती हैं. फरवरी 2012 में उन्होंने अपने समलैंगिक होने की घोषणा की. अगस्त 2013 से वे अपनी पार्टनर के साथ रजिस्टर्ड पार्टनरशिप में रहती हैं.
तस्वीर: Getty Images
अमेली मॉरेस्मो: फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी
टेनिस के खेल में अमेली अकेली नहीं हैं, जो महिलाओं से प्रेम करती हैं. लेकिन बिली जीन किंग या मार्टिना नवरातिलोवा के विपरीत, जिनके लेसबियन होने की जानकारी उनके पूर्व पार्टनरों ने दी, अमेली ने खुद 1999 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद इसका खुलासा किया.
तस्वीर: Getty Images
श्टेफी जोंस: जर्मन फुटबॉलर
फरवरी 2013 से सबको पता है कि जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में रहीं और 2011 में महिला विश्वकप की आयोजिका श्टेफी जोंस लेसबियन हैं. उन्होंने स्पोर्ट बॉल के दौरान लाल कालीन पर अपनी साथी का परिचय कराया था. जर्मन महिला फुटबॉल में कई खिलाड़ी लेसबियन हैं.
तस्वीर: dapd
नदीन आंगेरर: जर्मन फुटबॉलर
नदीन आंगेरर खुलेआम अपना बाइसेक्सुअल होना स्वीकार करती हैं. उनकी टीम सदस्य ऊर्सुला हॉल ने तो अपनी साथी से शादी भी कर ली है. लिंडा ब्रेजोनिक और इंका ग्रिंग्स जैसी खिलाड़ियों के बारे में पता है कि उनके महिलाओं के साथ संबंध हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जस्टीन फशानु: ब्रिटिश फुटबॉलर
जस्टीन का कमिंग आउट अच्छा नहीं रहा. प्रीमियर लीग के क्लब नॉटिंघम फॉरेस्ट के लिए खेलने वाले नाइजीरियाई मूल के इंगलिश फुटबॉलर ने 1990 में अपने गे होने का खुलासा किया. इसके बाद ट्रेनर ने उन्हें टीम से निकाल दिया. उन्होंने 1998 में अपनी जान ले ली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
13 तस्वीरें1 | 13
आईओसी के दबाव के बाद पिछले साल दिसंबर में भारतीय ओलंपिक संघ ने आपसी सहमति से संविधान में बदलाव लाने, सभी दागी अधिकारियों को बाहर करने और फिर से चुनाव कराने का फैसला किया था. अगर भारत आईओसी का पालन नहीं करता तो वह ओलंपिक से निष्कासित हो जाता. दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत ओलंपिक से निष्कासित होने वाला पहला देश बन जाता. 40 साल पहले दक्षिण अफ्रीका को ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. आईओसी पिछले खेलों में खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक ध्वज के अधीन भाग लेने का प्रावधान कर चुका है. दक्षिण सूडान के मैराथन रनर गुआर मारियल 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में स्वतंत्र खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले चुके हैं. साल 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक में पूर्वी तिमूर के खिलाड़ियों ने ओलंपिक ध्वज के अधीन हिस्सा लिया था.