बराक ओबामा ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. ब्रिटिश राजकुमार के साथ बातचीत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंटरनेट को लेकर चिंता जाहिर की.
विज्ञापन
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी को दिए इंटरव्यू में बराक ओबामा ने कहा, "इंटरनेट का एक खतरा यह है कि लोग बिल्कुल अलग हकीकत में जीने लगते हैं. वे अपनी मौजूदा सोच से मेल खाने वाली सूचनाओं में ही कैद हो सकते हैं." पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक दुनिया में कई चीजें काफी पेंचीदा हैं और उन्हें समझने के लिए वक्त के साथ साथ अलग अलग सूचनाओं की जरूरत पड़ती है. हैरी को दिया गया यह इंटरव्यू बीबीसी के रेडियो 4 पर प्रसारित हुआ.
लेकिन सोशल मीडिया और इंटरनेट के चलते लोगों को वैसी ही जानकारी मिलती है, जो उन्हें पंसद आती है. विरोधाभासी जानकारियां नहीं मिल पातीं. ओबामा के मुताबिक इसके चलते लोगों को दूसरे पक्ष या अन्य आयामों का पता नहीं चल पा रहा है, "चीजें उतनी सरल नहीं हैं जितनी कि वे चैटरूम में दिखाई जाती हैं."
ओबामा खुद सोशल मीडिया के बड़े स्टार हैं. ट्विटर और फेसबुक पर उनके करोड़ों फॉलोवर हैं. वह सबसे ज्यादा रिट्वीट पाने वाली हस्तियों में शुमार हैं. लेकिन ओबामा को लग रहा है कि सोशल मीडिया "नागरिक बहस को बिगाड़" रहा है, "सवाल यह होना चाहिए कि हम कैसे इस तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें कि अलग अलग आवाजों को जगह मिले, विचारों में विविधता हो, यह समाज को छोटे छोटे टुकड़ों में न बांटे बल्कि एक साझा सोच विकसित करने का मौका दे."
राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के बाद ओबामा का जिंदगी कैसी है? उनकी दिनचर्या कैसी है? हैरी के इस सवाल पर ओबामा ने हंसते हुए कहा, "मैं देर से उठता हूं, यह बहुत अच्छा है कि आप अपने दिन को नियंत्रित कर पाते हैं." राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ओबामा ने सबसे पहले प्रिंस हैरी को ही इंटरव्यू देने का वादा किया था. इंटरव्यू के दौरान ओबामा ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम बिल्कुल नहीं लिया.
हैरी 19 मई को अपनी प्रेमिका और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल से शादी करने जा रहे हैं. ब्रिटिश प्रेस के मुताबिक शादी में ओबामा भी शरीक होंगे. ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों को लगता है कि ओबामा के मेहमान बनने से ब्रिटेन और ट्रंप के बीच जारी मतभेद और बढ़ सकते हैं.
फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव का अंदाजा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या से भी लगाया जा सकता है. दुनिया के तमाम नेताओं में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर उनके हैं. देखिए और कौन कर रहा है फेसबुक पर लीड.
तस्वीर: Getty Images/K.Frayer
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जनसंपर्क कंपनी बर्सन-मार्सटेलर की हाल ही में आई रिपोर्ट में विश्व भर के नेताओं की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फॉलोइंग के हिसाब से रैंकिंग की गयी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी पेज को 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. सवा अरब की आबादी वाले देश में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर रहते हैं.
तस्वीर: Getty Images/K.Frayer
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप के निजी पेज को करीब 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर एकाउंट पर इससे ज्यादा यानि करीब 2.5 करोड़ फॉलोअर हैं. बर्सन-मार्सटेलर की इस स्टडी में साल 2016 के दौरान विश्व भर के 590 टॉप नेताओं के फेसबुक अकाउंट पर गतिविधियों का विश्लेषण किया गया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Kamm
ओबामा, पद पर नहीं फिर भी सबसे आगे
आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले लोकप्रिय नेता बराक ओबामा की कुर्सी छूट जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर लोकप्रियता कम नहीं हुई है. अब भी फेसबुक पर उनके निजी अकाउंट को करीब 5.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. यानि बाकी सब नेताओं के मिलाकर भी इतने फॉलोअर नहीं हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T.Maury
जॉर्डन की क्वीन रानिया
क्वीन रानिया ऑफ जॉर्डन, किंग अब्दुल्लाह द्वितीय की पत्नी हैं. मानवाधिकार और महिला अधिकार फोरमों से सक्रिय रूप से जुड़ी क्वीन के फेसबुक पर 1 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर हैं. यह जॉर्डन की कुल आबादी से भी ज्यादा है. साफ पता चलता है कि पश्चिमी मीडिया में इस प्रगतिशील मुस्लिम अरब क्वीन की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Balkis Press
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोवान
रेचेप तैय्यप एर्दोवान को 90 लाख लोग फॉलो करते हैं. पिछले साल वे ओबामा और मोदी के बाद तीसरे नंबर पर थे. इस बार फॉलोअर्स की संख्या के मामले में क्वीन रानिया से पिछड़ने के कारण उन्हें चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ेगा.
तस्वीर: Reuters/T. Schmuelgen
मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी को 70 लाख लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं. इस रिपोर्ट में ध्यान दिया गया है कि नेता किस तरह की चीजें पोस्ट करते हैं और उनके पोस्ट पर कितने लोगों की "इंगेजमेंट" (यानि लाइक्स, कमेंट्स और शेयर) होते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. El-Shahed
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन
इस स्टडी में विश्लेषण किया गया है कि नेताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ कितना इंटरऐक्शन किया है. पाया गया कि 5.8 करोड़ इंटरऐक्शन के साथ कंबोडिया के प्रधानमंत्री सेन का फेसबुक अकाउंट विश्व नेताओं में तीसरे नंबर पर है. (नदीने बेर्गहाउसेन/आरपी)