1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनम कपूर ने शोभा डे से माफ़ी मांगी

१६ जुलाई २०१०

सोनम कपूर ने अब शोभा डे से माफ़ी मांग ली है. कई दिनों से दोनों की तीखी टिप्पणियों से बाज़ार गर्म था. खासकर सोशल नेटवर्किंग की साइटों पर. लेकिन अब सोनम कहती हैं कि सबको अपनी राय कहने का हक़ है.

माफ़ी मांगी शोभा डे सेतस्वीर: AP

शोभा डे ने अपने ब्लॉग में टिप्पणी की थी कि सोनम सेक्स अपील के पैमाने पर खरी नहीं उतरती हैं. और वह भी लिंगरी पहनी सोनम कपूर की तस्वीर को देखकर. इसके बाद जली-भुनी सोनम ने ट्विटर पर लिखा, ''60 से ऊपर हो चुकी पोर्नो राइटर के तौर पर शोभा डे को ज़रूर पता होगा कि वह क्या कह रही है.''

सोनम ने दीपिका पादुकोणे का भी बचाव किया. शोभा डे ने लिखा था, ''दीपिका सबसे सेक्सी औरत? मज़ाक है क्या? वह तो मिस डोंबिवली बनने के लायक भी नहीं है. ज़रा नज़दीक से देखिए. कैसी ठुड्डी है. आंखें दूर-दूर. बोलने भी नहीं आता.'' इसके जवाब में सोनम ने इस अंदाज में दिया, ''अगर वह सोचती है कि दीपिका मामूली है, फिर उसे चश्मा पहनना चाहिए. उसकी नज़र अब जवाब दे रही है.''

चश्मा ज़रूरी है?

इतना ही नहीं. सोनम ने अपनी नई फ़िल्म आई हेट लव स्टोरीज़ के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की टिप्पणी को फिर से छापा है, जिसमें कहा गया था, ''लोगों, शोभा डे को सीरियसली मत लो. वह एक फ़ॉसिल हो चुकी है, कोई एक्शन नहीं है और मेनोपॉज़ से गुज़र रही है.''

शोभा डे ने मल्होत्रा के बारे में लिखा था कि ऐसी फ़िल्म बनाने के लिए उसे सरेआम कोड़े लगाए जाने चाहिए.

लेकिन अब वाकयुद्ध को ठंडा करने की कोशिश करते हुए ट्विटर पर सोनम ने लिखा है, ''मिसेज़ डे, मुझे आपसे माफ़ी मांगनी चाहिए. एक लम्हे की गलत टिप्पणी के लिए मैं शर्मिंदा हूं. हर लेखक और पत्रकार को अपनी बात कहने की आज़ादी है और मैं उसकी इज़्ज़त करती हूं.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें