1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनम का अभी हॉलीवुड जाने का इरादा नहीं

२४ जुलाई २०१०

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर ने इन खबरों को गलत बताया है कि उनकी बेटी और उभरती हुई एक्ट्रेस सोनम कपूर हॉलीवुड का रुख करने वाली हैं. हालांकि उन्हें हॉलीवुड से कई ऑफर मिल रहे हैं.

तस्वीर: AP

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन बेन स्टिलर सोनम को अपनी अगली फिल्म में लेना चाहते हैं. साथ ही कई और भी ऑफर हैं. लेकिन सोनम ने उन्हें ठुकरा दिया है. अनिल कपूर कहते हैं, "सोनम ने अभी बॉलीवुड में सिर्फ चार फिल्में की हैं. किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के बारे में सोचने से पहले उसे खुद को भारत में स्थापित करना है."

50 वर्षीय अनिल कपूर भी हॉलीवुड में हाथ आजमा चुके है. ऑस्कर जीतने वाली डेनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियोर में काम करने के अलावा वह अमेरिकी टीवी शो 24 का भी हि्स्सा रहे हैं. वह कहते हैं, "इस साल मैं भारत में अपने प्रोजेक्ट्स पर ही फोकस करूंगा. हॉलीवुड का कोई प्रोजेक्ट अभी मैंने साइन नहीं किया है. जल्दी ही मैं नो प्रोब्लम पर काम शुरू करूंगा. इस फिल्म में काम करने के साथ मैं इसे प्रोड्यूस भी कर रहा हूं." साथ ही अनिल कपूर रेस 2 और नो एंट्री 2 में भी दिखाई देंगे.

तस्वीर: UNI

इन दिनों अनिल कपूर अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म आयशा के प्रचार में जुटे हैं. सोनम इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है. साथ ही उनकी छोटी बेटी रिया कपूर इसकी प्रोड्यूसर हैं. वह कहते हैं, "मैं इस फिल्म को लेकर खुश हूं और अपनी बेटियों पर मुझे गर्व है. आयशा के बारे में नर्वस होने से ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पता है कि उन्होंने बहुत मेहनत की है."

लेकिन अनिल कपूर भारत में पहली बार 24 को दिखाए जाने के बारे में नर्वस हैं. इस शो में वह एक काल्पनिक इस्लामिक देश के राष्ट्रपति ओमर हुसैन का किरदार निभा रहे हैं जो शांति प्रिय नेता है. इस किरदार को अमेरिका में बहुत सराहा गया है और अनिल को उम्मीद है कि भारत में भी लोगों यह पसंद आएगा. वह कहते हैं, "भारत में अगस्त से 24 दिखाया जाएगा और मैं इसे लेकर नर्वस हूं. उम्मीद है कि भारतीय दर्शकों यह पसंद आएगा. मैं इस शो में सबसे पहले काम करने वाले भारतीय कलाकारों में से हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें