1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया का साथ नहीं छोडूंगा: लालू प्रसाद

२१ सितम्बर २००९

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि सोनिया गांधी के साथ उनके रिश्ते बेहद मज़बूत हैं. बिहार विधानसभा उपचुनावों में मिली सफलता के बाद बिहार और झारखंड के लिए वह कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाना चाह रहे हैं.

धर्मनिरपेक्ष ताक़तें एक होंतस्वीर: UNI

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच मज़बूत रिश्ते हैं और इसलिए एनडीए को दूर रखने के लिए समान विचारधारा वाली धर्मनिरपेक्ष ताक़तों को साथ आना चाहिए. लालू यादव का कहना है," मेरे और सोनिया गांधी के बीच मज़बूत रिश्ते रहे हैं. चाहे जो कुछ भी हो जाए, मैं उनका साथ कभी नहीं छोड़ूंगा."

तस्वीर: UNI

बिहार में उपचुनावों में विधानसभा की 18 में से आरजेडी और लोक जनशक्ति पार्टी गठबंधन ने 8 सीटें जीती हैं. झारखंड और बिहार में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के लिए आरजेडी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है ताकि एनडीए को सत्ता से दूर रखा जा सके.

लालू प्रसाद यादव के मुताबिक़ सांप्रदायिक ताक़तों को दूर रखने के लिए ये वक़्त की मांग है. लालू प्रसाद के मुताबिक़ उन्होंने अपनी इच्छा सोनिया गांधी के सामने ज़ाहिर कर दी है और वह इस बारे में फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी के बीच मुलाक़ात शनिवार को हुई थी जिसके बाद ऐसी चर्चा थी कि रेलवे विभाग में कथित घोटाले की जांच के संबंध में वह कांग्रेस अध्यक्ष से मिले थे.

माना जा रहा है कि रेलवे विभाग में कथित घोटाले की जांच के लिए रेल मंत्री ममता बैनर्जी सीबीआई जांच का आदेश दे सकती हैं. यह कथित घोटाला उस समय हुआ था जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थी इसलिए सीबीआई जांच की संभावना को देखते हुए नाख़ुश बताए जाते हैं.

हाल के दिनों में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने झारखंड का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया था. पार्टी आकलन कर रही है कि झारखंड में किस पार्टी के साथ गठबंधन किया जा सकता है. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस आरजेडी का साथ छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ चुनावों में उतरी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें