1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया गांधी के पांव धोऊंगा: चंद्रशेखर

२७ दिसम्बर २०१०

तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के प्रमुख चंद्रशेखर राव ने कहा कि अगर कांग्रेस अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए तैयार होती हैं तो वह अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर देंगे. एक तीर से कई शिकार करने की तैयारी.

तस्वीर: UNI

तेलंगाना के मुद्दे पर आमरण अनशन कर चुके राव ने कहा, ''अगर सोनिया गांधी तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देती हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा, उसके पांव धोऊंगा और उनकी पूजा करूंगा. हमें बस तेलंगाना चाहिए.''

तस्वीर: AP

दरअसल आंध्र प्रदेश में कांग्रेस भी संकट से गुजर रही है. हेलीकॉप्टर हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की मौत के बाद से पार्टी को कोई असरदार नेता नहीं दिख रहा है. ऐसे में टीआरएस प्रमुख दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस के साथ राजनीतिक भविष्य का संकेत देते हुए वह कहते हैं, ''अगर आप कहते हैं कि तेलंगाना बनेगा तो चंद्रशेखर राव खत्म हो जाएगा. मैं अपना वजूद मिटाने के लिए तैयार हूं. बस तेलंगाना चाहिए.''

सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष चाह रहे हैं कि कांग्रेस के गुणगान के साथ तेलंगाना बन जाए. इससे पार्टी को राव जैसा नेता भी मिल जाएगा और कांग्रेस को बड़ा वोट बैंक भी मिलेगा. इससे पहले नौ दिसंबर को बीजेपी भी तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर चुकी है. कांग्रेस और टीआरएस को लग रहा है कि बीजेपी के प्रदर्शनों के चलते तेलंगाना इलाके के लोग उनका साथ न छोड़ दें.

तेलंगाना को लेकर सरकार फरवरी 2010 में जस्टिस श्रीकृष्ण आयोग बनाया गया था. समिति 31 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें