1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया नाराज, चव्हाण पर गिर सकती है गाज

३० अक्टूबर २०१०

आदर्श सोसाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर आरोप लगने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खासी नाराज हैं. पार्टी हाई कमांड ने आज चव्हाण को दिल्ली तलब किया है.

कांग्रेस नेताओं के साथ चव्हाण (मध्य)तस्वीर: Fotoagentur UNI

शनिवार सुबह सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया. इस बैठक में पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, महासचिव जनार्दन द्विवेदी और केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए.

कारगिल योद्धाओं के नाम पर बनाई गई आदर्श सोसाइटी में चव्हाण की सास समेत कुल तीन रिश्तेदारों को फ्लैट मिले. इस सोसाइटी के 103 सदस्यों में कई राजनेता, पूर्व सैन्य प्रमुख और अन्य प्रभावशाली लोग शामिल हैं.

मुंबई के पॉश इलाके कोलाबा की यह 31 मंजिल की बिल्डिंग कारगिल के योद्धाओं और शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई थी.

हालांकि शुक्रवार को चव्हाण ने डैमेज कंट्रोल के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया कि उनके रिश्तेदारों ने फ्लैट वापस कर दिए हैं लेकिन इससे पार्टी नेतृत्व ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है. कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि साल भर पहले ही मुख्यमंत्री बने चव्हाण को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें