सोनिया से मिलेंगे चिरंजीवी, विलय की अटकलें
६ फ़रवरी २०११अलग तेलंगाना राज्य को लेकर आंदोनल और राज्य कांग्रेस में मंथन को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम समझा जा रहा है. रविवार को होने वाली इस बैठक में प्रज्याराज्य पार्टी के सदस्यों को आंध्र प्रदेश की एन किरन कुमार रेड्डी सरकार में शामिल करने जैसे प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी. हैदराबाद से दिल्ली पहुंचे चिरंजीवी ने कहा, "मैं कांग्रेस सोनिया गांधी से मिलने आया हूं. मैं उनके निमंत्रण पर यहां आया हूं. हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे."
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस पूर्व एमपी वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बगावत से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए चिरंजीवी का साथ लेना चाहती है. जगन जल्द ही अपनी अलग पार्टी का एलान करने वाले हैं. जानकारों का कहना है कि अगर राज्य सरकार के लिए कोई खतरा पैदा होता है तो प्रज्याराज्य पार्टी के 18 विधायक सरकार को बचाने में मददगार साबित होंगे.
चिरंजीवी का कहना है कि वह सोनिया गांधी से मिलने के बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे. वह कहते हैं, "देखते हैं सोनिया गांधी मेरे सामने क्या प्रस्ताव रखती हैं. तब मैं बता सकूंगा कि आगे क्या करना है." जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी सरकार में शामिल हो सकती है तो उन्होंने कहा, "यह बैठक बाद ही मैं बता सकता हूं."
चिरंजीवी ने कहा कि उनकी पार्टी संयुक्त आंध्र प्रदेश के अपने रुख से पीछे नहीं हटेगी. हाल ही में रक्षा मंत्री एके एंटनी हैदराबाद में चिरंजीवी से मिल चुके हैं और उन्होंने तेलुगु सुपरस्टार को कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने के लिए दिल्ली आने का न्योता दिया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़