1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोमदेव को दूसरा स्वर्णपदक

२३ नवम्बर २०१०

डबल्स के बाद अब भारत के सोमदेव देववर्मन ने सिंगल्स में भी जीत हासिल करते हुए एशियाई खेलों में दो दिनों के अंदर लगातार दो सोने के पदक हासिल कर लिए. पदक तालिका में चीन का धुंआधार आगे बढ़ना जारी है.

और एक सोनातस्वीर: UNI

मंगलवार को पुरुषों के सिंगल्स में सोमदेव का मुकाबला उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से था, वरीयता क्रम में सोमदेव से 66 स्थान आगे हैं. लेकिन बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने पहले ही सेट में 5-0 से बढ़त हासिल कर ली. यह सेट 6-1 के नतीजे के साथ सोमदेव के खाते में गया.

दूसरे सेट में भी सोमदेव 3-1 से आगे रहे, लेकिन इस्तोमिन ने इसके बाद उनकी बढ़त रोकने की कोशिश की. अंततः यह सेट भी भारतीय खिलाड़ी के खाते में गया, जो 6-1 और 6-2 के नतीजे के साथ अपने दूसरे सोने के पदक के मालिक बने.

महिलाओं के सिंगल्स फाइनल में चीन की पेंग शुआई को उजबेकिस्तान की आकगुल अमनमुरादोवा का सामना करना है.

महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल में सोना जीतते हुए लियु होंग ने इस प्रतियोगिता में चीन का बर्चस्व बनाए रखा. जापान की मासूमी फुचिसे को चांदी व चीन की ली यानफेई को कांसे का पदक मिला. सन 1986 में शुरु हुई इस प्रतियोगिता में सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

महिलाओं की सात डिसिप्लीन की हेप्टाथेलन प्रतियोगता में भी भारत को एक पदक की उम्मीद है. जैवेलिन थ्रो में 41.61 मीटर की दूरी के साथ प्रमीला गुडंडा अभी तीसरे स्थान पर हैं. उजबेकिस्तान की युलिया तारासोवा पहले और जापान की युकी नाकाता दूसरे स्थान पर हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें