1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोमदेव ने बोपन्ना की हार का हिसाब चुकाया

Priya Esselborn५ मार्च २०११

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों के चैंपियन सोमदेव देवबर्मन ने डेविस कप में सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी यांको टिप्सारेविच को पस्त किया. जीत के साथ ही सोमदेव ने भारत को सर्बिया के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर खड़ा किया.

तस्वीर: UNI

डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप का पहला दिन भारतीय टेनिस के लिए शानदार रहा. पहला मैच बोपन्ना हार गए लेकिन उन्होंने सर्बियाई चैंपियन विक्टर ट्रोइकी की हालत पतली कर दी.  बोपन्ना की हार के बाद भारत 0-1 से पिछड़ गया. लेकिन सोमदेव देवबर्मन ने शानदार खेल से स्कोर 1-1 कर दिया.

95वें वरीयता वाले सोमदेव ने टिप्सोरेविच को 7-5, 7-5, 7-6 (7/3) से हराया. मैच के बाद सोमदेव ने कहा, ''मुझे लगता है कि यांको को डेलरे बीच के गर्म माहौल के बाद ढलने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला.''

इससे पहले खेले गए एक अन्य मुकाबले में सिंगल्स की रैंकिंग में 629 स्थान के खिलाड़ी बोपन्ना शुरू के दो सेट 3-6, 3-6 से हार गए. ऐसा लगने लगा कि मौजूदा चैंपियन विक्टर ट्रोइकी एक सेट और जीतकर आसानी से मैच पार कर लेंगे. लेकिन बोपन्ना ने इन संभावनाओं और अटकलों को तोड़कर रख दिया.

भारतीय खिलाड़ी ने तीसरा सेट 7-5 से जीता. चौथे सेट में उनका प्रदर्शन और निखरा और स्कोर 6-3 रहा. ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चले इन चार सेटों के बाद मुकाबला बराबरी पर था. बोपन्ना ने रैकिंग का विशाल अंतर अपने खेल से पाट कर रख दिया. लेकिन आखिर में बाजी ट्रोइकी के हाथ ही लगी. बोपन्ना थकान से चूर दिखे और पांचवां सेट 3-6 से गंवा बैठे.  मैच तीन घंटा 19 मिनट चला.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें