1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोवियत संघः जन्म से मृत्यु तक

१९ अगस्त २०११

रूस के सोवियत संघ बनने से लेकर टूटने तक का करीब 75 साल का सफर उथल पुथल से भरपूर रहा है. एक एक दिन एक एक घटना जैसा बीता. लेकिन कुछ दिन इतिहास में दर्ज हैं. उन्हीं दिनों की एक बानगी.

तस्वीर: picture alliance/dpa

अप्रैल 1917: लेनिन और अन्य क्रांतिकारी जर्मनी से रूस लौटे.

अक्तूबर 1917: बोल्शेविकों ने आलेक्सांद्र केरेंस्की की सत्ता को पलटा और मॉस्को पर अधिकार कर लिया.

1918 - 20: बोल्शेविकों और विरोधियों में गृह युद्ध.

1920: पोलैंड से युद्ध

1921: पोलैंड से शांति संधि, नई आर्थिक नीति, बाजार अर्थव्यवस्था की वापसी, स्थिरता.

1922: रूस, बेलारूस और ट्रांसकॉकेशस (1936 से जॉर्जिया, अर्मेनिया, अजरबेजान) इलाकों का मिलन. सोवियत संघ की स्थापना.

1922: जर्मनी ने सोवियत संघ को मान्यता दी.

1924: सोवियत संघ में प्रोलिटैरिएट तानाशाही के तहत नया संविधान लागू. लेनिन की मौत. जोसेफ स्टालिन ने सत्ता संभाली

1933: अमेरिका ने सोवियत संघ को मान्यता दी.

1934: सोवियत संघ लीग ऑफ नेशंस में शामिल हुआ.

अगस्त 1939: दूसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत.

जून 1941: जर्मनी ने सोवियत संघ पर हमला किया.

1943: स्टालिनग्राद की लड़ाई में जर्मनी की हार.

1945: सोवियत सैनिकों ने बर्लिन पर कब्जा किया. याल्टा और पोट्सडैम सम्मेलनों के जरिए जर्मनी का बंटवारा. जापान के आत्मसमर्पण के साथ दूसरे विश्वयुद्ध की समाप्ति.

तस्वीर: AP

1948-49: बर्लिन नाकेबंदी. पश्चिमी सेनाओं और सोवियत सेनाओं में तनातनी.

1949: सोवियत संघ ने परमाणु बम बनाया. चीन की कम्युनिस्ट सरकार को मान्यता दी.

1950-53: कोरियाई युद्ध. सोवियत संघ और पश्चिम के संबंधों में तनाव.

मार्च 1953: स्टालिन का निधन. निकिता ख्रुश्चेव कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रथम सचिव बने.

1953: सोवियत संघ ने अपना पहला हाइड्रोजन बम बनाया.

1955: वारसॉ की संधि.

1956: सोवियत सेना ने हंगरी के विद्रोह को कुचलने में मदद की.

1957: पहला अंतरिक्ष यान स्पूतनिक धरती की कक्षा में पहुंचा. चीन की पश्चिम से बढ़ती नजदीकियों ने दोनों कम्युनिस्ट देशों में दूरियां पैदा कीं.

1960: सोवियत संघ ने अमेरिका का जासूसी जहाज यू2 गिराया.

1961: यूरी गागारिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान बने.

1962: क्यूबा में सोवियत मिसाइल पहुंची.

1963: सोवियत संघ ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ परमाणु संधि की. अमेरिका और सोवियत संघ में हॉट लाइन स्थापित.

1964: ख्रुश्चेव की जगह लियोनिड ब्रेजनेव ने संभाली.

1969: सोवियत और चीनी सेनाओं का सीमा पर विवाद.

1977: नए संविधान के तहत ब्रेजनेव राष्ट्रपति चुने गए.

1982: ब्रेजनेव का निधन. केजीबी प्रमुख यूरी आंद्रोपोव ने संभाली कुर्सी.

1982: आंद्रोपोव का निधन. कोन्सटांटिन चेरनेंको ने संभाली सत्ता.

1985: मिखाइल गोर्बाचेव कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव बने. खुलेपन और पुनर्निर्माण की नीति की शुरुआत की.

तस्वीर: DW

1986: चेरनोबिल परमाणु हादसा. उक्रेन और बेलारूस के बड़े इलाके प्रभावित.

1987: सोवियत संघ और अमेरिका में मध्यम दूरी की परमाणु मिसाइलों को नष्ट करने पर समझौता.

1988: गोर्बाचेव राष्ट्रपति बने. कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में निजी क्षेत्र के लिए दरवाजे खोलने पर सहमति.

1989: सोवियत सेनाएं अफगानिस्तान से लौटीं.

1990: कम्युनिस्ट पार्टी में एक पार्टी की सत्ता खत्म करने पर मतदान. येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी छोड़ी.

अगस्त 1991: रक्षा मंत्री दिमित्री याजोव, उप राष्ट्रपति गेनाडी यानायेव और केजीबी प्रमुख ने राष्ट्रपति गोर्बाचेव को हिरासत में लिया. तीन दिन बाद ये सभी गिरफ्तार. येल्तसिन ने सोवियत रूस कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रतिबंध लगाया. उक्रेन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी. उसके बाद कई अन्य देशों ने खुद को स्वतंत्र घोषित किया.

सितंबर 1991: कांग्रेस ऑफ पीपल्स डिप्यूटीज ने सोवियत संघ के विघटन के लिए वोट डाला.

8 दिसंबर 1991: रूस, उक्रेन और बेलारूस के नेताओं ने कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट बनाया.

25 दिसंबर 1991: गोर्बाचेव ने पद से इस्तीफा दिया. अमेरिका ने स्वतंत्र सोवियत राष्ट्रों को मान्यता दी.

26 दिसंबर 1991: रूसी सरकार ने सोवियत संघ के दफ्तरों को संभाला.

संकलनः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें