1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापानी अरबपति मुफ्त में क्यों बांट रहा है 90 लाख डॉलर

८ जनवरी २०२०

जापान की एक फैशन कंपनी के मालिक युसाकु मीजावा ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों को 90 लाख डॉलर की रकम बांटने जा रहे हैं. इसे वह एक सामाजिक प्रयोग बताते हैं जिससे दिखेगा कि क्या पैसों से वाकई लोगों की खुशी बढ़ जाएगी.

Yusaku Maezawa
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/J. C. Hong

मीजावा अपने फॉलोअरों में से 1,000 लोगों को चुनेंगे और उनमें से प्रत्येक को जापानी मुद्रा में 10 लाख येन (यानि 9,000 डॉलर) की रकम देंगे. इसके लिए उन्होंने 1 जनवरी को एक ट्वीट किया था और जिन लोगों ने उसे रीट्वीट किया, उसमें से ही एक हजार लोगों को यह रकम मिलेगी. इस पैसे का इनमें से हर एक के जीवन पर कैसा और क्या असर होगा, अरबपति कारोबारी की यही जानने में दिलचस्पी है. इसका पता वे नियमित अंतराल पर सर्वेक्षणों के जरिए लगाएंगे.

अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में मीजावा ने इसे "एक गंभीर सामाजिक प्रयोग" बताया और उम्मीद जताई कि इसमें अकादमिक विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों की भी दिलचस्पी होगी. इस पर जापान के दाई-इचि लाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट में वरिष्ठ अर्थशास्त्री तोषीहीरो नागाहामा कहती हैं, "बेसिक इनकम का मतलब है एक नियमित न्यूनतम राशि जो किसी को सुरक्षा की भावना दे, जो मीजावा दे रहे हैं वो बिल्कुल अलग है."

2013 में स्पेस एक्स में बैठ कर चांद का चक्कर लगाने वाले हैं मीजावा.तस्वीर: Reuters/T. Hanai

मीजवा वही इंसान हैं जो इलॉन मस्क के स्पेसएक्स विमान में बैठकर चंद्रमा का चक्कर लगाने वाले दुनिया के पहले निजी यात्री होंगे. कलाकृतियों और स्पोर्ट्स कारों पर बड़े बड़े खर्च करने वाले कारोबारी के रूप में उनकी काफी प्रसिद्धि है. साथ ही एक विरोधाभासी छवि भी बनती है जब वह बिना रूपये पैसों वाली दुनिया के विचारों पर गौर करते हैं और तमाम सोशल मीडिया साइटों पर इन विषयों पर अपनी राय रखते हैं.

मीजावा अपने इस प्रयोग को बेसिक इनकम के आइडिया से जोड़ कर देखते हैं. बेसिक इनकम की परिकल्पना नागरिकों को बिना किसी काम के एवज में एक निश्चित रकम देने की है. इसे लेकर जर्मनी समेत विश्व के कुछ देशों में छोटे स्तर पर प्रयोग भी किए गए हैं. जापान में इस मुद्दे पर बहस को हवा देने के मकसद से मीजावा अपने इस प्रयोग की जरूरत बता रहे हैं. उनका कहना है कि उनके पास पैसे "और पैसे बांटने के लिए खाली वक्त है" इसलिए वह दूसरों को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. दुनिया भर में आशंकाएं जताई जा रही हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दखल बढ़ने से इंसानों के लिए नौकरियां कम होती जाएंगी.

इसके पहले भी 43 वर्षीय मीजावा तब सुर्खियों में थे जब अपनी अभिनेत्री गर्लफ्रेंड से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का उद्गार करने के चलते ट्विटर पर उनको करीब 70 लाख फॉलोअर मिल गए थे. यूट्यूब उनका सबसे नया प्लेटफॉर्म है जहां वह अपने प्राइवेट जेट से टूर करने से लेकर, नाई से बाल रंगवाने तक के वीडियो डालते हैं. पहले रॉक स्टार बनने की तमन्ना रखने वाले मीजावा की निजी संपत्ति करीब दो अरब डॉलर है और वह जापान के 22वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

आरपी/एमजे (रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें