1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्क्रीन और कीपैड वाला क्रेडिट कार्ड

१९ जुलाई २०१०

ऑनलाइन खरीदारी में चोरी के बढ़ते मामलों से परेशान कंपनी ने नया हल ढूंढा. ग्लोबल पेमेंट्स टेक्नॉलजी कंपनी वीजा की यूरोपीय शाखा ने ऐसा क्रेडिट कार्ड का डिजाइन तैयार किया है जिसमें कीपैड के अलावा डिजिटल नंबर डिस्पले भी है.

तस्वीर: AP

नई तरह के क्रेडिट कार्ड को वीजा कोडश्योर कार्ड का नाम दिया गया है. इसका आकार सामान्य क्रेडिट कार्ड जितना ही है लेकिन इसमें छोटा सा कीबोर्ड है और एक स्क्रीन भी है. ऑनलाइन खरीदारी करते समय इस स्क्रीन पर लगातार नए पासवर्ड्स की सीरिज दिखाई पड़ती रहेगी. इन पासवर्ड को भरने के बाद ही इंटरनेट पर खरीदारी हो सकेगी.

तस्वीर: AP

वीजा यूरोप में हेड ऑफ इनोवेशन, सैंड्रा एल्जेटा ने कहा, "ऑनलाइन चोरी पर रोक लगाने के लिए एक्सक्लूसिव कार्ड शानदार समाधान है. यह बेहद आसान है और इससे बिलकुल वैसी ही सुरक्षा अमल में लाई जा सकेगी जैसा आमतौर पर दुकानों में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय लाई जाती है." फिलहाल ऑनलाइन खरीदारी में क्रेडिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और नाम डालना होता है और इसे सुरक्षित नहीं समझा जाता.

इस क्रेडिट कार्ड में 12 बटनों वाला एक कीपैड है, एक स्क्रीन है और एक बैटरी भी है जो तीन सालों तक सुरक्षा सिस्टम को चलाए रखती है. यूजर अपना पिन नंबर कीबोर्ड पर डालेगा, जिससे एक यूनिक पासवर्ड उसे मिल जाएगा. इस पासवर्ड में नंबर भी होंगे और अक्षर भी. इसके बाद ही ऑनलाइन होकर किसी शॉपिंग स्टोर से खरीदारी की जा सकेगी.

इस तरह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकेंगे जिन्हें पिन नंबर पता है. जब भी इंटरनेट पर खरीदारी करनी होगी, पिन नंबर डालने पर एक नया पासवर्ड मिलेगा जिससे खरीदारी की जा सकेगी. वीजा का कहना है कि इसी कार्ड के जरिए ग्राहक अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट भी देख सकेंगे. इसके जरिए सिर्फ एक पासवर्ड पर निर्भर रहना जरूरी नहीं होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें