जर्मनी में कुछ किशोर स्कूल और पढ़ाई की छोड़कर अपने कारोबारी ख्वाब पूरे करने में जुटे हैं. आखिर क्या सोचते हैं ऐसे किशोर.
विज्ञापन
17 वर्षीय रूबिन लिंड ने कुछ हफ्ते अपनी कंपनी बनाई है. स्कूल जाने के बदले वह एक ऐड फिल्म बना रहा है. ऐसी फिल्म जो दूसरे टीनएजर्स को भी स्टार्ट अप खोलने के लिए प्रोत्साहित करेगी. लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं. रूबिन खुद भी यह स्वीकार करता है, "आप कोशिश करते हैं कि यह सामने न आए, लेकिन आप परेशान होते हैं. सारे नियमों और कानूनों से, क्योंकि एक किशोर को कंपनी खोलने के लिए बहुत सारी नौकरशाही बाधाओं को पार करना पड़ता है."
कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत वह खुद नहीं कर सकता, नाबालिग होने के कारण, हालांकि उसने अपना ऐप खुद डेवलप किया है. किताबों की सामग्री स्मार्टफोन में है ताकि रास्ते में भी सीखा जा सके. रूबिन के मुताबिक, "आप दिमाग में कंपनी खोल सकते हैं, लेकिन उससे कमाई तो नहीं हो सकती. जरूरी है असल में सोचना कि कानूनी तौर पर किस तरह की कंपनी हो, मेरी वित्तीय जवाबदेही का क्या होगा, मुझे कैसी कंपनी बनानी चाहिए? ये सब आप कहीं नहीं सीखते."
खुद कारोबारी बने दो युवा और हैं. दोनों 19 साल के. गेर्नोट जुम्मरमन ने अपना वर्कशॉप सजाया है. वह मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. उसका रिहैब दस्ताना एक वर्चुअल रियलिटी ऐनक के साथ जुड़ा है. आयडिया ये है कि हाथ की फीजियोथेरैपी वीडियो गेम्स की मदद से हो. ये आयडिया 15 साल की उम्र से ही था. अब उसने कंपनी बनाई है. और कॉलेज के लिए समय ही नहीं है. जुम्मरमन कहते हैं, "ऐसा प्रोजेक्ट चौबीस घंटे का काम है. क्योंकि आप हमेशा उसके बारे में सोचते रहते हैं, ये सोचते रहते हैं कि गलती कैसे ठीक करूं, इसे कैसे बेहतर बनाऊं. "
2017 में किसे मिलेगी नौकरी
करियर वेबसाइट लिंक्डइन ने बताया है कि 2017 में किन स्किल्स की मांग सबसे ज्यादा रहेगी. टॉप 10 में तो सॉफ्टवेयर ही हैं. देखिए, किसे 2017 में नौकरी की कतई दिक्कत नहीं होगी.
तस्वीर: Fotolia/arahan
स्टोरेज सिस्टम्स एंड मैनेजमेंट
कंप्यूटर डाटा के लिए एक्सेस और स्टोरेज में सुधार की गुंजाइश नई नौकरियों की संभावना है.
तस्वीर: Getty Images
एसईओ/एसईएम मार्केटिंग
वेबसाइट की रैंकिंग सुधारने के लिए सर्च इंजन ऑप्टमाइजेशन की अहम भूमिका है.
तस्वीर: Fotolia/N-Media-Images
डाटा प्रेजेंटेंशन
ऐसे लोगों की सख्त जरूरत है जो जटिल आंकड़ों को आसानी से आसानी से समझा सकें.
तस्वीर: Reuters
मोबाइल डिवेलपमेंट
ज्यादातर काम मोबाइल पर होगा. अगर आप ऐप बनाना जानते हैं तो आपके लिए नौकरियों की कमी नहीं.
तस्वीर: PATRIK STOLLARZ/AFP/Getty Images
नेटवर्क इन्फॉर्मेशन एंड सिक्यॉरिटी
इंटरनेट के बड़ा होने पर उसकी सुरक्षा की जरूरत बढ़ रही है. साइबर सिक्यॉरिटी एक खुला मैदान है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Stringer
यूजर इंटरफेस डिजायन
ऐसे सॉफ्टवेयर की मांग है जो लोगों से संवाद कर सकें. इनके डिवेलपर भी चाहिए.
तस्वीर: Fotolia
इंटिग्रेशन सॉफ्टवेयर
दो अलग अलग कंप्यूटर प्रोग्राम्स को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना सिखाना है. आता है तो आ जाएं मैदान में.
तस्वीर: imago stock&people
वेब डिवेलपमेंट
वेबसाइट डिवेलप करने वालों की मांग बनी रहेगी. लेकिन क्वॉलिटी में सुधार करना होगा.
तस्वीर: Fotolia/lpstudio
डाटा ऐनालिसिस
ऐसे लोगों की जरूरत ज्यादा है जो उपलब्ध डाटा को समझ सकें.
तस्वीर: Lupi/Posavec
क्लाउड कंप्यूटिंग
यह स्किल सबसे ज्यादा मांग में होगा. जो लोग क्लाउड कंप्यूटिंग जानते हैं उनके वारे न्यारे हैं.
तस्वीर: Reuters
10 तस्वीरें1 | 10
गेर्नोट जुम्मरमन को एक स्टार्ट अप फाउंड्री में जगह मिल गई है. 15,000 यूरो का निवेश करके बिजनेस ट्रेनिंग और प्राइवेट कोचिंग.
तकनीक तैयार है, इंवेस्टर फोन करने लगे हैं, लेकिन बाजार में पैर जमाना आसान नहीं. किशोरों पर लोग तुरंत भरोसा नहीं करते. जैसे व्यापार मेलों में.
नीदरलैंड्स की एक चोटी की कंसल्टेंसी कंपनी उनकी मदद कर रही है. असल में हेल्थ सेक्टर बहुत ही मुश्किल है. चाहे बीमा कंपनी हो या मरीजों का संगठन हो, कोई अचंभा नहीं चाहता. गेर्नोट और उसके हमउम्र कर्मचारी अनुभवी पार्टनर खोजने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मेंटर रिचर्ड फान डेन ब्रोक कहते हैं, "युवा होने की ताकत ये है कि आप संभावनाओं के बारे में सोचते हैं. और आप अपने आविष्कार के बारे में उत्साही और जुनूनी होते हैं. आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो सवाल पूंछें और आपको गड्ढे में गिरने से बचाएं."
17 साल के रूबिन ने कॉर्नेलसन पब्लिशिंग हाउस के एक प्रतिनिधि को बुलाया है. रूबिन के पास दफ्तर नहीं है, इसीलिए मुलाकात कॉफी हाउस में हो रही है. रूबिन चाहते हैं कि स्कूली किताबों का प्रकाशक कॉर्नेलसेन भी उसके ऐप को कंटेंट दे. वे डिजिटल नैटिव्स पर ज्यादा ध्यान दें. रूबिन अपने अनुभव के आधार पर कहते हैं, "हम रोजमर्रा जिंदगी में सिर्फ किताबों के साथ ही नहीं जीते, बल्कि स्मार्टफोन के साथ. मैं बैग में हमेशा किताब लेकर क्यों चलूं, अगर स्मार्टफोन में किताब पढ़ने की संभावना हो तो." अगली गर्मियों में रूबिन का हाईस्कूल पूरा हो जाएगा. लेकिन रूबिन का लक्ष्य तो अपनी कंपनी है.
आने वाले 10 साल के 10 हॉट करियर
अगले 10-15 साल में ऐसे कौन से करियर ऑप्शन होंगे, जिनमें सबसे ज्यादा नौकरियां रहेंगी और सैलरी भी. जानिए, ऐसे 10 करियर ऑप्शंस के बारे में जो हमने विशेषज्ञों से बातचीत और कुछ रिसर्च के बाद निकाले हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Kurokawa
ऐप डेवलपर्स
वैसे तो यह इस समय भी एक हॉट प्रोफेशन है लेकिन आने वाले दिनों में ऐप डेवलप करने वालों की डिमांड तेजी से बढ़ेगी. तकनीक तेजी से बदल रही है और घर, फैक्ट्री, खेत, दुकान हर जगह ऐप्स की जरूरत होगी.
तस्वीर: Colourbox/L Dolgachov
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स
जिंदगी के हिसाब से और जिंदगी को आसान बनाने के लिए नए-नए सॉफ्टवेयर्स की जरूरत होगी. तरह-तरह के सॉफ्टवेयर चाहिए होंगे और उन्हें बनाने वाले भी.
तस्वीर: Reuters/N. Treblin
डाटा ऐनालिस्ट
तकनीक बदलने के साथ डाटा बदलेगा और बढ़ेगा भी. ऐसे में उसका विश्लेषण करने और उसके सुरक्षित रख-रखाव करने वाले लोगों की डिमांड भी बढ़ने वाली है.
तस्वीर: DW/Mu Cui
वेलनेस एक्सपर्ट
करियर एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाले 10-15 साल ब्यूटिशियन, फिटनेस ट्रेनर, ट्यूशन टीचर्स, लाइफ कोच या पर्सनल ब्रैंडिंग के अलावा काउंसिलर्स और थेरेपिस्ट जैसे एक्सपर्ट लोगों के होंगे.
तस्वीर: Colourbox
स्मार्ट होम इंजीनियर्स
घर स्मार्ट होने वाले हैं. पश्चिम में तो शुरू हो भी गए हैं, भारत में भी वह वक्त ज्यादा दूर नहीं है जब घर स्मार्ट तकनीकों पर चलेंगे. इसलिए स्मार्ट होम इंजीनियर्स की बहुत डिमांड होगी.
तस्वीर: WDR
3 डी डिजाइनर्स
आने वाला जमाना वर्चुअल रियलिटी का है. फिल्में 3 डी में बनने लगी हैं. अब तो टेलिविजन भी 3 डी हो गया है. आने वाले समय में थ्रीडी इंजीनियर्स को खूब कमाई का मौका मिलेगा.
तस्वीर: Youtube/TutoDraw
कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट
सिर्फ तकनीक नहीं, दुनिया भी बदलेगी. नए तरह के निर्माण होंगे. जगह कम होगी और जरूरत ज्यादा. उसके लिए निर्माण के तौर-तरीके भी बदलेंगे. खुद को उसी के हिसाब से तैयार रखिए, बहुत डिमांड होगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP
प्राइमरी टीचर्स
इस वक्त भी प्राइमरी टीचर्स की दुनिया भर में कमी है. आने वाले समय में तो डिमांड और बढ़ेगी क्योंकि हायर एजुकेशन तो तकनीकी के सहारे चलेगी लेकिन छोटे बच्चों को अभी भी हाथों से संवारने की जरूरत होगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.Büttner
सेल्स मैनेजर्स
बेचना आना एक ऐसा गुण है जिसकी डिमांड आने वाले लंबे समय तक कम नहीं होने वाली. जो बनेगा, उसे बेचना भी होगा. तो बेचने वालों यानी सेल्स मैनेजर्स की डिमांड बढ़ती ही जाने वाली है.
तस्वीर: DW/N. Steudel
नर्स
यह एक ऐसा पेशा है जिसकी मांग आज भी कम नहीं है और आने वाले वक्त में भी इसमें कमी आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. खासकर भारत में जहां कुछ दशकों में बूढ़ों की संख्या एकदम बढ़ेगी.