1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टार कलाकारों की फ्लॉप डेब्यू

११ जून २०१४

बॉलीवुड में इतने स्टार बच्चे आने लगे हैं कि उनकी तुलना अक्सर उनके स्टार माता पिता से की जाती है. पहली फिल्म अगर हिट ना हो, तो उनकी काफी आलोचना होती है. मजेदार बात यह है कि उनके स्टार माता पिता भी शुरू में फ्लॉप ही थे.

Tiger Shroff
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images

स्टार कलाकारों की अगर सूची बनाई जाए और देखा जाए कि अपनी पहली फिल्म में कौन कौन बुरी तरह फ्लॉप रहा, तो लिस्ट काफी लंबी बनेगी. इनमें शो मैन राजकपूर, एवर ग्रीन देवानंद, शशि कपूर, सुपर स्टार राजेश खन्ना, महानायक अमिताभ बच्चन, जुबली कुमार राजेंद्र कुमार, भारत कुमार मनोज कुमार, संवाद अदायगी के बेताज बादशाह राज कुमार, हीमैन धर्मेंद्र, सुनील दत्त, फिरोज खान, अनिल कपूर, बलराज साहनी, अनुपम खेर, सुरेश ओबेराय, पंकज कपूर, अमजद खान और अजित समेत कई सितारे शामिल हैं.

कपूर खानदान

ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर के पिता राजकपूर ने 1947 में फिल्म 'नीलकमल' से अपने करियर का आगाज किया. यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई. इसी तरह कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर के पिता शशि कपूर ने 1961 में फिल्म 'धर्मपुत्र' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा और यह फिल्म असफल रही.

सुनील आनंद के पिता एवरग्रीन देवानंद ने अपने करियर की शुरूआत 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से की थी. यह फिल्म टिकट खिड़की पर ढ़ेर हो गई थी. इसी तरह टि्वंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के पिता और बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से बॉलीवुड का रुख किया. इस फिल्म को भी कामयाबी नहीं मिली थी.

तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

फ्लॉप कुमार

अभिषेक बच्चन के पिता महानायक अमिताभ बच्चन ने ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन उनकी भी फिल्म टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुई. कुमार गौरव के पिता और फिल्म इंडस्ट्री में जुबली फिल्मों की बरसात करने वाले राजेंद्र कुमार ने 1950 में फिल्म 'जोगन' में पहली बार काम किया. फिल्म में दिलीप कुमार की भी अहम भूमिका थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.

देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत फिल्में बनाने के लिए मशहूर मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरूआत 1957 में फिल्म 'फैशन' से की, लेकिन इस फिल्म के जरिए वह दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में विफल रहे. इसी तरह पुरू राजकुमार के पिता राजकुमार ने 1952 मे प्रदर्शित फिल्म 'रंगीली' में एक छोटी सी भूमिका से अपनी पारी शुरू की लेकिन उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली.

नहीं चले स्टाइल आइकॉन

सन्नी देओल और बॉबी देओल के पिता हीमैन धमेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत 1960 में निर्माता निर्देशक अर्जु्न हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी. पर उन्हें भी दर्शकों का प्यार नसीब नहीं हुआ. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने अपने सिने करियर की शुरूआत 1955 में फिल्म 'रेलवे प्लैटफॉर्म' से की. उनकी भी फिल्म टिकट खिड़की पर नकार दी गयी थी.

सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर की पहली फिल्म थी 1979 में 'हमारे तुम्हारे'. कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गयी. फरदीन खान के पिता और बॉलीवुड के स्टाइल आइकॉन माने जाने वाले फिरोज खान ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरूआत 1960 में फिल्म 'दीदी' से की, लेकिन इस फिल्म से अपनी पहचान नहीं बना सके.

जैकी श्रॉफ भी फिसड्डी

परीक्षित साहनी के पिता बलराज साहनी ने अपने करियर की शुरूआत 1951 में जिया सरहदी की फिल्म 'हम लोग' से की थी. यह फिल्म भी असफल रही थी. सिकंदर खेर के पिता अनुपम खेर की 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'अपमान' पर्दे पर आते ही गायब हो गयी.

यही हाल शादाब खान के पिता अमजद खान का था. 1973 की फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' नहीं चल सकी. अरबाज अली खान के पिता और इंडस्ट्री के लॉयन अजित की पहली फिल्म 1946 में 'शाहे मिसरा' नकार दी गई थी. इसी तरह शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर की 1982 में प्रदर्शित पहली फिल्म 'आरोहण' और विवेक ओबेराय के पिता सुरेश ओबेराय की 1977 में प्रदर्शित पहली फिल्म 'जीवन मुक्त' टिकट खिड़की पर ढ़ेर हो गई थीं. टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ की 1982 में प्रदर्शित पहली फिल्म 'स्वामी दादा' भी सफल नहीं हो पाई.

तस्वीर: AP

कुछ सफल फिल्में

हालांकि कुछ स्टार पिता ऐसे भी रहे जिनकी पहली फिल्म टिकट खिड़की पर सफल रहीं. इनमें रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर, करिश्मा और करीना के पिता रणधीर कपूर, विवान शाह और इमाद शाह के पिता नसीरुद्दीन शाह, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन, अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना के पिता विनोद खन्ना, तुषार कपूर के पिता जीतेंद्र, श्रुति हसन के पिता कमल हासन, आर्यन बब्बर और जूही बब्बर के पिता राज बब्बर, मिमोह चक्रवर्ती के पिता मिथुन चक्रवर्ती, जायद खान के पिता संजय खान और सोनाक्षी सिन्हा, लव सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं.

ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी', रणधीर कपूर की 'कल आज और कल', नसीरुद्दीन शाह की 'निशांत', शत्रुघ्न सिन्हा की 'साजन', राकेश रोशन की 'घर घर की कहानी', विनोद खन्ना की 'मन का मीत', जीतेंद्र की 'गीत गाया पत्थरों ने', कमल हासन की 'एक दूजे के लिए', राज बब्बर की 'सौ दिन सास के', मिथुन चक्रवर्ती की 'मृगया' और संजय खान की 'हकीकत' हिट रही थीं.

आईबी/एमजे (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें