1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टेफी से अभी दूर हैं कैर्बर

२८ दिसम्बर २०१२

टेनिस के आसमान में जर्मनी के आंजेलिक कैर्बर का पिछले साल सितारे की तरह उदय हुआ, लेकिन जर्मनी को स्टेफी ग्राफ जैसे सितारे के लिए और इंतजार करना होगा. कैर्बर अगले साल कोई ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीद नहीं कर रही हैं.

तस्वीर: Getty Images

टेनिस की विश्व वरीयता में पांचवें नंबर पर पहुंच गई आंजेलिक कैर्बर 2013 में ग्रैंड स्लैम जीतने की संभावनाओं के बारे में कहती हैं, "ऐसी चीजों के बारे में मैं अभी सोच भी नहीं रही हूं. यह होगा. जब होना होगा." उन्होंने डीपीए के साथ बातचीत में कहा, "महत्वपूर्ण यह है कि मैं खुद पर ध्यान केंद्रित करूं और नियमित रूप से अपनी क्षमता दिखाने में कामयाब रहूं. तब सब कुछ अपने आप हो जाएगा."

फिलहाल कैर्बर की निगाहें ब्रिसबेन के डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट पर है जो रविवार को शुरू हो रहा है. उसके बाद वह सिडनी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. सिडनी के बाद अगले साल का पहला महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन होगा जो साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है.

आंद्रे और स्टेफीतस्वीर: picture alliance/dpa

स्टेफी ग्राफ को जर्मनी की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी माना जाता है, जिनके नाम टेनिस में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम हैं. उन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम सहित कुल 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इसके अलावा 1988 में उन्होंने इन चारों खिताबों के अलावा विम्बलडन का सोना भी जीता, जो अब तक कोई नहीं दोहरा पाया है. बाद में ग्राफ ने अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से शादी कर ली. अब वह अगासी के साथ मिल कर अमेरिका में टेनिस की कोचिंग देती हैं.

जर्मन शहर कील की कैर्बर इसमें कोई मुश्किल नहीं देखती कि टेनिस की दुनिया में वह ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है जहां उन्हें हर टूर्नामेंट में जीत का दावेदार माना जा रहा है. 24 वर्षीया कैर्बर कहती हैं, "पीछा किए जाने वाले की भूमिका से मुझे कोई डर नहीं है. यह कोई आसान साल नहीं होगा लेकिन यह साबित करने को बेकरार हूं कि मैं और बेहतर कर सकती हूं."

व्यक्तिगत सफलताओं के अलावा फेडकप टीम के साथ जर्मनी को जीत दिलवाना आंजेलिक कैर्बर का सबसे बड़ा लक्ष्य है. वे कहती हैं, "स्वाभाविक रूप से हम फिर से ऊपर आना चाहते हैं ताकि उसके बाद के साल में टाइटल जीतने का मौका मिले." फरवरी में फेडकप में जर्मनी का पहला मुकाबला फ्रांस से है.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें