1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्थायी सीट के लिए दावेदारी का समर्थन

४ दिसम्बर २०१०

भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए निकोला सारकोजी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया है. सारकोजी आतंकवाद के खिलाफ में भी भारत के साथ खड़े हैं. सारकोजी की संगिनी कार्ला ब्रूनी भी भारत में.

तस्वीर: AP

बैंगलोर में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑरगेनाइजेशन में वैज्ञानिकों, छात्रों और अन्य बड़ी हस्तियों को संबोधित करते हुए सारकोजी ने कहा, "भारत सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट का हकदार है. ब्राजील, जर्मनी, जापान, अफ्रीका और अरब जगत के साथ भारत को भी सुरक्षा परिषद में होना चाहिए." फ्रांस के राष्ट्रपति घरेलू कंपनियों के लिए कारोबारी संभावनाएं तलाशने भारत आए हैं साथ ही भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए परमाणु प्लांट बनाने पर भी समझौते की उम्मीद है.

सारकोजी ने आश्वासन दिया है कि फ्रांस भारत के परमाणु कार्यक्रम के विकास के लिए हर मदद देने के लिए तैयार है. सारकोजी के मुताबिक जैतपुर में 10 हजार मेगावाट ऊर्जा का परमाणु प्लांट स्थापित करने में फ्रांस को बेहद खुशी होगी. सोमवार को सारकोजी और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत होगी. रविवार को सारकोजी कार्ला ब्रूनी के साथ ताज महल देखने के लिए आगरा जाएंगे.

तस्वीर: AP

सारकोजी के साथ फ्रांस से आए प्रतिनिधिमंडल में रक्षा, विदेश और वित्त मंत्रियों के अलावा फ्रांस की करीब 60 कंपनियों के सीईओ हैं. इस यात्रा के दौरान किसी रक्षा मसौदे पर सहमति की उम्मीद नहीं है लेकिन सैन्य साजोसामान के निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट के लिए वह फ्रांसीसी कंपनियों की दावेदारी को आगे बढ़ाएंगें. भारतीय वायु सेना के 51 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के आधुनिकीकरण का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए फ्रांस की कंपनियां पूरे प्रयास कर रही हैं.

इसके अलावा भारत 126 लड़ाकू विमानों को खरीदना चाहता है और यह खरीद करीब 11 अरब डॉलर की होगी. 4 अरब डॉलर के 200 हेलीकॉप्टरों के लिए भी भारत खरीदना चाहता है. रक्षा विश्लेषकों का मानना है कि 2012 से लेकर 2022 तक भारत सैन्य आधुनिकीकरण के लिए भारत 80 अरब डॉलर तक खर्च करने पर विचार कर रहा है. भारत करीब 20 परमाणु प्लांट का निर्माण करने की योजना बना रहा है और फ्रांस इसमें अपना फायदा तलाश रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें