अभी 6 महीने पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की जासूसी के बारे में ढेरों खुलासे करने वाले एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि उनका लक्ष्य पूरा हो गया है.
विज्ञापन
अभी 6 महीने पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की जासूसी के बारे में ढेरों खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि उनका लक्ष्य पूरा हो गया है.
एडवर्ड स्नोडेन के एक के बाद एक खुलासों की वजह से अमेरिका में खुफिया जानकारियों को इकट्ठा करने और निगरानी से जुड़ी दूसरी बहुत सी नीतियों का पुनर्मूल्यांकन शुरू हो गया. जून से रूस में रह रहे स्नोडेन ने वॉशिंगटन पोस्ट के साथ अपने पहले व्यक्तिगत इंटरव्यू में कहा कि वे इस बात से संतुष्ट हैं कि अब लोगों को अमेरिकी सरकार की फोन और इंटरनेट की इतने बड़े स्तर पर चल रही जासूसी के बारे में पता चल चुका है.
स्नोडेन पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए और ब्रिटेन सरकार के हजारों गुप्त दस्तावेज डाउनलोड किए और उन्हें सार्वजनिक किया. उनके जरिए निगरानी और जासूसी के मामले सामने आने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद उठ खड़े हुए और अमेरिका की भारी किरकिरी हुई. इस खुलासे के बाद स्नोडेन ने अमेरिका छोड़ दिया और रूस में शरण ली है. स्नोडेन को रूस ने एक साल के लिए शरण दी है.
'मिशन हुआ पूरा'
"मेरी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिहाज से ये मिशन पूरा हो गया है, "मंगलवार को द वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने इंटरव्यू में स्नोडेन ने कहा. "मैं जीत चुका हूं. जैसे ही पत्रकारों ने अपना काम शुरू कर दिया मेरे सब प्रयास सफल हो गए. क्योंकि, मुझे याद है कि मैं समाज को बदलने नहीं चला था. मैं तो ये चाहता था कि समाज को ये मौका मिले कि वो खुद फैसला कर सके कि उसे खुद को बदलना है या नहीं."
पर्दाफाश करने वाले हीरो
सरकारी राजों का पर्दाफाश करने वाले हीरो कई हैं. उनका अपना ही देश उनके लिए मुसीबत बन उठता है. अमेरिका के एडवर्ड स्नोडेन का मामला उठने के बाद फिर से चर्चा गर्म है.
तस्वीर: Getty Images
स्नोडेन पर सनसनी
कई लोगों के लिए अमेरिका के एडवर्ड स्नोडेन एक हीरो हैं. हालांकि अमेरिकी सरकार उन्हें विद्रोही के तरह देख रही है क्योंकि उन्होंने अमेरिकी खुफिया विभाग एनएसए की कई इंटरनेट जानकारियों को लीक कर दिया है. अब वे अपने लिए एक आशियाना तलाश रहे हैं क्योंकि दुनिया में ऐसे लोगों को जगह नहीं मिलती.
तस्वीर: Getty Images
ईमेल का खुलासा
अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग एडवर्ड (दाएं) को मई 2010 में गिरफ्तार कर लिया. उन पर विकिलीक्स को हजारों खुफिया जानकारी देने का आरोप है. उन्होंने ऐसे दस्तावेज भी उजागर किए हैं, जिनमें अमेरिका ने मित्र देशों पर सवाल उठाया है. अब वह उम्र कैद काट रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सबसे बड़ा नाम
एफबीआई के पूर्व उप प्रमुख मार्क फेल्ट को पर्दाफाश करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है. उन्होंने 1974 में वॉशिंगटन पोस्ट के दो रिपोर्टरों को बारीकी से बताया था कि किस तरह रिचर्ड निक्सन ने विपक्षी डेमोक्रैट नेता के दफ्तर की जासूसी कराई. राष्ट्रपति निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा लेकिन फेल्ट भी 33 साल तक छिपे रहे.
तस्वीर: AP
वाटरगेट का गहरा पानी
वॉशिंगटन पोस्ट के दोनों रिपोर्टरों बॉब वूलवर्ड और कार्ल बर्नश्टाइन के हिस्से वाटरगेट स्कैंडल का राजफाश करने का सेहरा बांधा जाता है. लेकिन इन्होंने खास तौर पर जानकारी देने वाले मार्क फेल्ट की पहचान भी छिपाए रखी. आखिरकार 2005 में फेल्ट खुद सबके सामने आ गए और तीन साल बाद उनकी मौत हो गई.
तस्वीर: AP
रूसी राज का रहस्य
सर्गेई मैगनित्स्की की मौत 2009 में रहस्यमय हालात में पुलिस की हिरासत में हो गई थी. वह सिर्फ 37 साल के थे. उन्होंने सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करने का दावा किया था. इस तस्वीर में उनके वकील मुकदमे की सुनवाई में शामिल हो रहे हैं और मैगनित्स्की की जगह एक खाली बाड़ा है.
तस्वीर: Reuters
बैंक अकाउंट में गड़बड़
पूर्व बैंक मैनेजर रूडोल्फ एल्मर की यह तस्वीर 2011 की है, जिसमें वह विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को 2000 के संभावित टैक्स चोरों के दस्तावेज सौंप रहे हैं. असांज ने पता नहीं कितने मामलों को उजागर किया और उनके खिलाफ स्वीडन में सेक्स से जुड़े मामले में वारंट जारी किया गया है.
तस्वीर: AFP/Getty Images
बचाव का कानून
यूरोपीय संघ के अधिकारी पॉल फैन बाइटेनेन ने 1998 में वित्तीय गड़बड़ियों से भरी जानकारी का खुलासा किया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उनके बॉस चाहते थे कि मामले को दबा दिया जाए. लेकिन उन्होंने दबाव बनाए रखा और आखिर में यूरोपीय संघ के पूरे कमीशन को इस्तीफा देना पड़ा. साल 2000 में संघ ने ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिए कानून बना दिया है.
तस्वीर: Getty Images
यह कैसा हादसा
ओकलाहामा के एक प्लांट में काम करने वाली कैरन सिल्कवुड के हाथ सुरक्षा में खामियों से जुड़े कुछ दस्तावेज लग गए थे. उन्होंने इसे प्रेस के हवाले करने का फैसला किया लेकिन रास्ते में ही उनकी कार का हादसा हो गया और इसमें उनकी मौत हो गई.
तस्वीर: picture-alliance/UPI
राज की कीमत 18 साल
इस्राएली सामाजिक कार्यकर्ता मोरदेशाई वानुनू की जानकारी पर लंदन की संडे टाइम्स ने 1986 में इस्राएल के परमाणु कार्यक्रम के बारे में छापा भी नहीं था कि इस्राएली खुफिया विभाग मोसाद ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चला और उन्हें 18 साल की जेल की सजा मिली. 2004 में जेल से छूटने पर वानुनू ने कहा कि वह शांति के लिए लड़ते रहेंगे. उनके इस्राएल छोड़ने पर पाबंदी है.
तस्वीर: AFP/Getty Images
सिगरेट का राज
न्यू यॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के साथ खड़ा शख्स जेफरी वाइगंड हैं, जिन्हें 1993 में ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने बर्खास्त कर दिया था. वाइगंड ने राजफाश किया था कि किस तरह तंबाकू कंपनियां सिगरेट में ऐसी चीजें मिलाती हैं, जिससे लोगों को इसकी लत लगे और वे इसके बिना न रह सकें.
तस्वीर: Getty Images
10 तस्वीरें1 | 10
एनएसए ने 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद दुनिया भर से भारी मात्रा में संचार संबंधी डाटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. बीते शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वे एनएसए की भूमिका के बारे में बहस का स्वागत करते हैं. आम जनता और बहुत से देशों की सरकारों और महत्वपूर्ण हस्तियों के अपनी निजता में दखल पर नाराजगी जताने के बाद ओबामा ने एनएसए की भूमिका पर पुनर्विचार शुरु कर दिया है. ओबामा जनवरी में एजेंसी के अधिकारों में लाए जाने वाले बदलावों की औपचारिक घोषणा करेंगे.
एनएसए में सुधार की जरूरत
अमेरिका में संघीय अभियोक्ता ने स्नोडेन के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दायर की है जिसमें उस पर जासूसी और सरकारी दस्तावेजों की चोरी का आरोप लगाया है. लेकिन 30 साल के स्नोडेन का मानना है कि उन्होंने देश के साथ कोई बेईमानी या विश्वासघात नहीं किया है. "मैं एनएसए को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, मैं तो उसे सुधारने की तरफ काम कर रहा हूं," स्नोडेन ने कहा. "मैं अभी भी एनएसए के लिए काम कर रहा हूं. लेकिन एक वो ही हैं जो ये समझ नहीं पा रहे हैं."
स्नोडेन ने ये इंटरव्यू वॉशिंगटन पोस्ट के पूर्व ब्लॉगर बार्टन गेलमैन को दिया है. वे स्नोडेन पर एक किताब भी लिख रहे हैं. पूर्व एनएसए कॉन्ट्रैक्टर स्नोडेन ने गेलमैन को खुफिया जानकारियां दी थीं जिसे गेलमैन ने जून के महीने में वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित किया था.
स्नोडेन पर और भी कुछ किताबें लिखी जा रही हैं. बाजार में गेलमैन की किताब को टक्कर देगी द गार्डियन के लिए काम कर चुके पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड और ल्यूक हार्डिंग की किताबें. उनकी किताब मार्च में बाजार में आने की उम्मीद है. अमेरिका से भागने से पहले स्नोडेन ने खुफिया एजेंसी की जासूसी हरकतों की तमाम जानकारी ग्रीनवाल्ड को सौंपी थी.