1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पर्म जमा करा रहे हैं अफगानिस्तान में तैनात सैनिक

१८ फ़रवरी २०११

अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटेन के सैनिक चाहते हैं कि वह पिता बनें, भले ही मर जाने के बाद. इसके लिए वह अपने शुक्राणु फ्रीज करवा रहे हैं ताकि उनके न रहने या अपंग हो जाने की हालत में इस्तेमाल किया जा सके.

तस्वीर: AP

ब्रिटेन के अखबार द सन ने रिपोर्ट दी है कि इस काम के लिए ब्रिटिश सेना ने एक निजी कंपनी को भारी भरकम रकम दी है. अखबार ने लिखा है कि कंपनी को सैनिकों के स्पर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी की तरह जमा करने के लिए कहा गया है ताकि सैनिकों के मारे जाने की सूरत में उनकी पत्नियां या गर्लफ्रेंड गर्भवती हो सकें.

यह काम रक्षा मंत्रालय की जानकारी से और निर्देशों पर ही हो रहा है. अखबार ने लिखा है कि एक साल के लिए स्पर्म फ्रीज कराने का खर्च लगभग एक हजार पाउंड आता है. अखबार ने रक्षा मंत्रालय के एक अफसर के हवाले से लिखा है, "मंत्रालय सभी सैनिकों को स्पर्म जमा कराने के लिए परामर्श दे रहा है."

एक सैनिक की 28 साल की पत्नी का कहना है कि यह बात तो जितना सोचा जा रहा है उससे कहीं आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा, "आप जितना सोच रहे हैं काम उससे कहीं ज्यादा हो रहा है. सैनिकों की पत्नियों और प्रेमिकाओं को उनके न लौटने की स्थिति से निपटना होता है. इसका सबसे बुरा पहलू यह है कि उनका बच्चे का ख्वाब टूट जाता है."

वह कहती हैं कि उनके पति ने उन्हें स्पर्म इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. वह कहती हैं, "अगर मेरे पति की मौत हो जाती है तो उन्होंने मुझे हमारा बच्चा पैदा करने की इजाजत दे दी है. यह एक तरह की इन्श्योरेंस पॉलिसी है जो आप भविष्य के किसी हादसे के लिए कराते हैं."

रिपोर्ट के मुताबिक न सिर्फ सैनिकों की मौत का खतरा है बल्कि आईईडी बमों में सैनिकों की जांघों के बीच में चोट लगने से उनकी पिता बनने की क्षमता प्रभावित हो रही है, इसलिए भी स्पर्म फ्रीज कराने का यह काम काफी उपयोगी साबित हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें