1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पिनर जिता सकते हैं वर्ल्ड कपः द्रविड़

४ फ़रवरी २०११

पिछले विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस बार अगर स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है. उनकी कप्तानी में भारत पहले दौर में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.

तस्वीर: UNI

द्रविड़ का मानना है कि शुरुआती दौर में वर्ल्ड कप में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होने जा रहा है और असली मुकाबला तो क्वार्टर फाइनल से ही शुरू होगा. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं, जो 19 फरवरी से शुरू होगा.

द्रविड़ ने मुंबई में कहा, "सबको पता है कि आठ टीमें कौन सी होंगी. असली वर्ल्ड कप तो वहां से शुरू होगा."

भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज ने कहा, "मैं चाहता हूं कि भारत वर्ल्ड कप जीते लेकिन क्वार्टर फाइनल में जाने वाली सभी टीमें इसे जीतने का माद्दा रखती हैं." राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन उन्हें इस बार के वर्ल्ड कप में टीम में शामिल नहीं किया गया है.

38 साल के द्रविड़ का कहना है, "भारत की टीम एक संतुलित टीम है. इसमें ऑलराउंडर और पार्ट टाइम बॉलर शामिल हैं, जो टीम के लिए बहुत बड़ा फायदा है." द्रविड़ का मानना है कि वर्ल्ड कप जीतने में यह मामला भारत के पक्ष में जा सकता है.

टीम इंडिया में युवराज सिंह, यूसुफ पठान, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना कामचलाऊ गेंदबाजी करते हैं, जो कभी कभी भारतीय उप महाद्वीप में विकेट लेने में बेहद अहम साबित होता है.

द्रविड़ का कहना है, "भारत निश्चित तौर पर एक प्रबल दावेदार है. पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम बेहद अच्छा खेल रही है."

पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वह पहले दौर में ही बाहर हो गई. द्रविड़ को कप्तान से हटा दिया गया. इसके फौरन बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ट्वेन्टी 20 का पहला वर्ल्ड कप जीता और उसके बाद से टीम बहुत अच्छा कर रही है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें