1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेक्ट्रम घोटाले में राडिया से सीबीआई पूछताछ

२१ दिसम्बर २०१०

सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में कॉर्पोरेट लॉबीइस्ट नीरा राडिया से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान इस घोटाले में उनकी कथित भूमिका सहित कई मुद्दों पर सवाल किए गए.

नीरा राडियातस्वीर: AP

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली के छतरपुर इलाके में राडिया के घर पहुंची. इससे पहले सीबीआई की टीम राडिया के घर और उनकी कंपनी वैष्णवी कम्युनिकेशन के दफ्तरों की तलाशी भी ले चुकी है. सीबीआई ने सोमवार को ही राडिया को पूछताछ के लिए समन भेजा. प्रतवर्तन निदेशालय ने राडिया पर गैरकानूनी तरीके से पैसा बाहर भेजने का आरोप लगाया है.

राडिया उस वक्त सुर्खियों में आईं जब प्रभावशाली उद्योगपतियों, राजनेताओं और पत्रकारों से हुई उनकी बातचीत के टेप सार्वजनिक हुए. सुप्रीम कोर्ट अरबों रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर नजदीक से नजर रखे हुए है. सर्वोच्च अदालत ने सीबीआई और प्रतवर्तन निदेशालय से कहा है कि वे अपनी जांच के आधार पर 10 फरवरी तक मामले की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट सौंपें. 10 फरवरी को ही सुप्रीम कोर्ट 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में अगली सुनवाई करेगा.

सीएजी ने संसद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कम दामों पर 2जी स्पेक्ट्रम बांटे गए जिससे सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा. नीरा राडिया पर ए राजा को दूरसंचार मंत्रालय दिलाने के लिए पैरवी करने का आरोप है. ए राजा को स्पेक्ट्रम घोटाले में ही मंत्री पद छोड़ना पड़ा है. सीबीआई उन्हें भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें