1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेनिश सीजन में मेसी के रिकॉर्ड 50 गोल

२४ अप्रैल २०११

अर्जेंटीना के सुपर स्टार लियोनेल मेसी स्पेनिश सीजन में 50 गोल बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्पेनी लीग ला लीगा खिताब की दौड़ में बार्सिलोना कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम रियाल मैडरिड से आठ अंक आगे बना हुआ है.

सीजन में 50वां गोलतस्वीर: picture-alliance/dpa

अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी शनिवार को पहले फुटबॉल खिलाड़ी बनें जिन्होंने एक स्पैनिश सीजन में 50 गोल दागे हैं. उनकी टीम बार्सेलोना ने ला लीगा में 2-0 से ओसासूना को हराया.

मेसी के पास स्पैनिश लीग ला लीगा में अब 31 गोल हैं, चैंपियंस लीग में नौ, किंग्स कप में सात और स्पैनिश सुपरकप में तीन गोल हैं. ओसासूना के खिलाफ मैच खेलते हुए आखिरी तीन मिनट में मेसी ने यह रिकॉर्ड बनाया.

ओसासूना ने हालांकि आक्रामक खेल दिखाया लेकिन अटैक करने में वह विफल रहे. विया ने 24 वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 1-0 से बढ़त दिलाई. यह विया का लीग के 12 मैचों में पहला गोल था.

2010 में फुटबॉलर ऑफ द ईयर लियोनेल मेसीतस्वीर: dapd

बुधवार को रियाल मैड्रिड के साथ चैंपियंस लीग के सेमी फाइनल से पहले कोच पेप गारदियोला टीम के अहम खिलाड़ियों को आराम देना चाह रहे थे लेकिन फिर उन्हें मेसी को अंत में विया की जगह भेजना ही पड़ा. हालांकि लोग विया के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे थे.

इससे पहले रियाल मैड्रिड के फेरेंस पुस्कास ने 49 गोलों का रिकॉर्ड स्पेनिश लीग में बनाया था जिसे मेसी ने तोड़ दिया. अब बुधवार को दोनों टीमों को चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में भिड़ना है. शनिवार को ही रियाल ने वेलेंसिया को 6-3 से मात दी और काफी अच्छे फॉर्म में हैं. अब स्पेनिश लीग में पांच ही मैच बचे हैं और रियाल मैडरिड 80 अंकों पर ही झूल रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें