1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन और हॉलैंड से घबरा रहे हैं जर्मन कोच

३१ अक्टूबर २०११

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में स्पेन के हाथों मिली हार जर्मनी के कोच योआखिम लोएव को आज भी सता रही है. कोच मानते हैं कि यूरोपियन चैंपियशिप में भी स्पेन जर्मनी को कड़ी चुनौती देगा. मुकाबला हॉलैंड से भी तगड़ा ही होगा.

तस्वीर: picture alliance/augenklick/GES

फीफा वर्ल्ड कप के बाद यूरोपियन चैंपियशिप को फुटबॉल का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. यूरोपियन चैंपियनशिप हर चार साल पर होती है. 2008 में यह चैंपियनशिप स्पेन ने जर्मनी को 1-0 से हराकर जीती थी. अब तैयारी 2012 में पोलैंड और यूक्रेन में होने वाली यूरोपियन चैंपियनशिप की है. जर्मनी ने बीते 16 साल से यह प्रतिष्ठित मुकाबला नहीं जीता है. आखिरी बार 1996 में इंग्लैंड में जर्मनी ने यूरोपियन चैंपियनशिप जीती थी.

टीम अच्छी है लेकिन कोच जोआखिम लोएव कहते हैं कि जर्मनी की राह में दो बड़े कांटे हैं, पहला कांटा स्पेन और दूसरा नीदरलैंड्स (हॉलैंड). क्वालिफाइंग राउंड में जर्मन टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. जर्मनी ने अपने सभी 10 क्वालिफाइंग मैच जीते हैं. हालांकि लोएव कहते हैं कि एक जुलाई से होने वाले यूरो 2012 के फाइनल में जर्मनी खिताब के प्रबल दावेदार की तरह उतरेगा.

पोडोल्स्की के साथ लोएवतस्वीर: AP

टीम चुनने को लेकर कोच के मन में किसी तरह का असमंजस नहीं है. लोएव का कहना है कि चुनाव आसानी से हो जाएगा. वह कहते हैं, "पहले इस बारे में मैंने काफी सोच विचार किया. एक-दो पोजिशंस को लेकर मैं आश्वस्त नहीं था. लेकिन हमें यूरो 2012 के लिए ऐसी कोई दिक्कत नहीं है."

माना जा रहा है कि मीरोस्लाव क्लोजे, थोमास मुइलर, बास्टियान श्वानस्टाइगर, लुकास पोडोल्स्की, मानुएल नौएर, फिलिप लाम, सामी खदीरा और मेसुत ओएजिल टीम का मजबूत आधार होंगे. मिडफील्ड में टोनी क्रूज को भी मौका मिल सकता है.

2010 में जर्मनी इंग्लैंड और अर्जेंटीना जैसी टीमों को बुरी तरह हराकर सेमीफाइनल तक पहुंचा था. सेमीफाइनल में जर्मन टीम स्पेन के हाथों एक गोल से हार गई. ब्राजील को हराने वाली हॉलैंड की टीम फाइनल में स्पेन से हार कर विश्व कप की उपविजेता बनी.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें