1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन की जेल में कैटेलोनिया के नेता

१७ अक्टूबर २०१७

स्पेन और कैटेलोनिया के बढ़ते टकराव के बीच अब स्पेन की अदालत ने कैटेलोनिया के दो आजादी समर्थक नेताओं को जेल में डाल दिया है. स्पेनिश न्यायाधीश के मुताबिक ये दोनों नेताओं ने कैटेलोनिया को आजादी आंदोलन को हवा दी है.

Spanien - Separatisten Jordi Cuixart und Jordi Sanchez bleiben in Haft
तस्वीर: Reuters/J. Barbancho

दोनों नेताओं पर राजद्रोह के आरोप हैं. कोर्ट के मुताबिक इन दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक खास रणनीति के तहत "कैटेलोनिया की आजादी" से जुड़ा यह आंदोलन खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभायी है. कैटेलान नेशनल एसेंबली के जोर्डी सांचेज और आजादी समर्थक ओम्नियम सांस्कृतिक समूह के जोर्डी क्यूजिआर्ट ने कथित तौर पर समर्थकों के आग्रह किया था कि वे पुलिस को काटेलान नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने से रोकें.   

स्पेन के न्यायाधीश कारमेन लामेला के मुताबिक, "इन दोनों नेताओं ने वेबसाइट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्रदर्शनों को व्यवस्थित करने के लिए किया जो स्पेन के खिलाफ कैटेलोनिया को उकसाने की खास रणनीति का हिस्सा था." ओम्नियम सांस्कृतिक समूह ने अपने नेता के खिलाफ टि्वटर पर मुहिम छेड़ दी है. साथ ही समूह ने कहा, "मैड्रिड के खिलाफ यह विरोध जारी रहेगा और स्पेन सब लोगों को कैद नहीं कर सकता." 

इसी बीच राजद्रोह के आरोपी दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस शर्त के साथ रिहा किया गया कि वे अपना पासपोर्ट जमा करेंगे और हर दो हफ्ते में अदालत में हाजिरी भी देंगे. स्पेन की नेशनल कोर्ट 20 और 21 सितंबर को बार्सिलोना में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल चार संदिग्धों की जांच कर रही है. वहीं कैटेलोनिया के पुलिस प्रमुख पर भी राजद्रोह के आरोप लगे थे लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है. स्पेन की अदालत के इस फैसले को कैटेलोनिया सरकार ने उकसाने वाला कदम बताया है. हालांकि इसके पहले स्पेन की संवैधानिक अदालत कैटेलोनिया में हुए जनमत संग्रह को गैरकानूनी बता चुकी है. 

एए/ओएसजे (डीपीए, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें