1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन के लीग से गायब हुए दर्शक

२१ अगस्त २०१२

स्पेन की फुटबॉल लीग में इस बार दर्शकों की तादाद एक दम से घट गई है. टेलिविजन ऑपरेटरों की हर बार मैच देखने के लिए पैसा देने की योजना के कारण मैच का टाइम ऐसा रखा गया है कि दर्शक मैदान से गायब हो गए हैं.

तस्वीर: Getty Images

खेल अखबार एएस के मुताबिक पहले दौर की लीग मैच के लिए मौजूद टिकटों में से केवल 61 फीसदी लोगों ने ही खरीदे. पिछले साल तक यह आंकड़ा 70 फीसदी था. यह हालत तब है जब स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड दोनों घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं.

स्पेन का आर्थिक संकट भी लोगों के मैदान में न पहुंचने की एक बड़ी वजह है. यहां बेरोजगारी की दर करीब 25 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में लोगों की मुश्किल को समझा सकता है. लीग मैचों में दर्शकों की संख्या पिछले चार साल से घटती जा रही है. स्पेन पर मंदी की छाया तभी घिरनी शुरू हुई थी.

हालांकि एएस और मीडिया के दूसरे संस्थान मान रहे हैं कि हर मैच देखने के लिए पैसे लेने की केबल ऑपरेटरों की योजना इसकी सबसे बड़ी वजह है. केबल ऑपरेटर मीडियाप्रो और प्रीसा ने इस पर अड़े हुए हैं कि दो मैच एक समय में न खेले जाएं. केबल ऑपरेटरों को लगता है कि इससे टीवी दर्शकों की संख्या बढ़ जाएगी. अब तक सिर्फ दो मैच ही एक साथ खेले गए हैं और केबल ऑपरेटरों की मंशा है कि अब आगे के सभी 10 मैच अलग अलग टाइम पर खेले जाएं.

तस्वीर: Getty Images

केबल ऑपरेटर शुक्रवार की रात को भी मैच कराने पर विचार कर रहे हैं. अब तक केवल यही एक शाम खाली थी. मैच के शुरू होने का समय भी थोड़ा अटपटा है. खेल शनिवार, रविवार और सोमवार को रात 11 बजे शुरू होंगे. ऐसे में इनके खत्म होने तक 1 बज जाएंगे. जारागोजा और वालाडॉलिड के बीच मुकाबला मंगलवार तड़के खत्म हुआ. ऐसे में दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद कहां से की जा सकती है. 35 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में केवल 11 हजार लोग थे.

मीडियाप्रो के मुताबिक देर से मैच शुरू करने की वजह गर्मी है क्योंकि इस साल लीग पिछले सालों की तुलना में काफी जल्दी अगस्त में ही शुरू हो गया है. अगले हफ्ते होने वाले मैच भी रात 11 बजे से शुरू होंगे लेकिन 1 सितंबर के बाद होने वाले मैचों का वक्त 10 बजे से रखा गया है. एएस की दलील है, "दर्शकों का रवैया समझा जा सकता है...वो बुरे बर्ताव को महसूस कर रहे हैं." रेडियो मार्का तो एक कदम और आगे बढ़ कर यहां तक कह गया है, "यह बेतुका है जो नहीं चलेगा. दर्शक दूर हो रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि धोखा हुआ है." पत्रकारों ने भी बड़े गुस्से से नए कार्यक्रम की शिकायत की है. इसकी वजह से उन्हें आधी रात और उसके बाद काम करना पड़ रहा है.

कातलान के रेडियो स्टेशन आरएसी-1 ने सवाल उठाया है कि क्या केबल ऑपरेटरों की नई योजना से होने वाली कमाई टिकटों की बिक्री में कमी से होने वाले नुकसान को पूरा कर पाएगी. आरएसी-1 ने यह भी पूछा है कि क्या स्पेन या बाहर के लोग लीग मैच खाली मैदानों में देखना चाहेंगे. कमाई की लड़ाई में नुकसान फुटबॉल का हो रहा है.

एनआर/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें