1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन में गर्भपात विरोधियों की रैली

१८ अक्टूबर २००९

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में लाखों लोगों ने गर्भपात कानूनों में ढ़ील के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. स्पेन में 2003 और 2004 में हुई युद्ध विरोधी रैलियों के बाद यह सबसे बड़ी रैली थी.

मैड्रिड में विशाल रैलीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

स्पेन में गर्भपात कानून दुनिया के सबसे कठोर कानूनों में से एक है1985 के वर्तमान कानून के अनुसार गर्भपात पर प्रतिबंध है. अब तक सिर्फ़ बलात्कार, भ्रूण समस्या या माता के लिए जान के जोखिम की स्थिति में गर्भपात संभव था.

पूर्व प्रधानमंत्री अज़नार ने भी प्रदर्शन कियातस्वीर: AP

खोज़े लुइस रोड्रीगेज़ ज़ापाटेरो के नेतृत्व वाली देश की समाजवादी सरकार का मानना है कि गर्भपात की इच्छुक महिलाओं और ऐसा करवाने वाले चिकित्सकों पर बेवजह अपराधी का ठप्पा लगा दिया जाता है. भविष्य में गर्भ के 14 वें सप्ताह तक गर्भपात की संभावना होगी. स्वास्थ्य को ख़तरे की स्थिति 22 वें सप्ताह तक गर्भपात कराना वैध होगा. इसके अलावा 16 से 18 साल की उम्र में माता-पिता की अनुमति के बिना गर्भपात करवाना संभव होगा. इसका भारी विरोध हो रहा है.

कैथोलिक स्पेन के लिए गर्भपात का मामला कितना संवेदनशील मामला है, यह शनिवार की रैली से पता चलता है जिसमें आयोजकों के अनुसार दस लाख लोगों ने हिस्सा लिया. रैली का आह्वान कैथोलिक चर्च और विपक्षी पीपल्स पार्टी के समर्थन से 40 संगठनों ने किया था. प्रदर्शनकारियों में पीपल्स पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री खोज़े मारिया अज़नार भी थे.

नया गर्भपात कानून अभी संसद से पास नहीं हुआ है. तीन सप्ताह पहले ज़ापाटेरो सरकार ने उसका मसौदा तय किया है. संसद में सरकार के बहुमत को देखते हुए इस कानून का पास होना तय है. इस स्थिति में विपक्षी पीपल्स पार्टी ने विधेयक के ख़िलाफ़ संवैधानिक न्यायालय में अपील करने की धमकी दी है.

समाजवादी ज़ापाटेरो सुधार के पक्षधरतस्वीर: AP

देश के कैथोलिक गिरजे का कहना है कि यह कानून "मानव को नष्ट करने" और अनैतिक व्यवहार को कानूनी तौर पर वैध बनाने का प्रयास है.

सरकार का कहना है कि गर्भपात कानून में सुधार का लक्ष्य महिलाओं को गर्भपात के "मुश्किल और दर्द भरे फ़ैसले" में कानूनी सुरक्षा देना है. कानून के समर्थकों की दलील है कि यूरोप के दूसरे देशों की तरह स्पेन को भी सामाजिक हक़ीक़त को स्वीकार करना होगा.

इस समय स्पेन में हर साल लगभग एक लाख मामलों में गर्भपात कराए जाते हैं. कठोर कानूनों की वजह से अधिकांश गर्भपात निजी क्लीनिकों में होता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें