निएंडरथलों के बारे में अनगढ़ और पाशविक होने की धारणा रही है, लेकिन अब एक अध्ययन में पुष्टि हुई है कि उन्होंने हजारों साल पहले स्पेन की एक गुफा में कलाकृतियां बनाई थीं.
विज्ञापन
2018 में एक शोध पेपर छपा था जिसमें स्पेन में कुएवा दे अरदालेस नाम की एक गुफा में स्टेलेग्माइटों पर मिले लाल ओकर के रंग को लेकर चौंकाने वाली जानकारी थी. पेपर में दावा किया गया था कि लाल ओकर की ये कलाकृतियां निएंडरथलों ने ही बनाई थीं.
इस दावे को लेकर पुरातत्व समुदाय में भी काफी बहस हुई थी. कलाकृतियों के अध्ययन से अनुमान लगाया गया कि ये कम से कम 64,800 साल पुरानी थीं. ये उस समय बनाई गई थीं जब आधुनिक मानव अभी यूरोप में बसा नहीं था. लेकिन इस दावे को लेकर विवाद हुआ.
प्राकृतिक निशान?
पीएनएएस नाम की पत्रिका में छपे एक नए पेपर के सह-लेखक फ्रांसेस्को द'एरिको ने बताया कि "एक वैज्ञानिक लेख में कहा गया कि संभव है ये रंगों के निशान प्राकृतिक हों." उन्होंने यह भी बताया कि ये लोहे के ऑक्साइड के बहने का नतीजा हो सकते हैं.
हालांकि एक नए विश्लेषण में सामने आया है कि इन निशानों के अंदर मौजूद तत्त्व और उनका स्थान प्राकृतिक प्रक्रियाओं के अनुकूल नहीं थे, बल्कि उन्हें छींटें और फूंक मार कर लगाया गया था. इसके अलावा उनकी बनावट भी गुफा से लिए हुए प्राकृतिक नमूनों से मेल नहीं खाती. इससे यही संकेत मिलता है कि यह रंग किसी बाहरी स्रोत से आए थे.
और ज्यादा गहन अध्ययन करने पर यह भी पता चला कि रंगों को अलग अलग अवधि पर लगाया गया, जिनमें 10,000 सालों से भी ज्यादा का फासला था. द'एरिको का कहना है कि इससे इस अनुमान को बल मिलता है की निएंडरथल कई हजार सालों तक बार बार यहां आते रहे और गुफा में रंगों के निशान बनाते गए."
नई रोशनी
इस निएंडरथल "कला" की पूर्व-ऐतिहासिक आधुनिक इंसानों द्वारा बनाए गए गुफा चित्रों से तुलना करना मुश्किल है. फ्रांस की शॉवे-पों द'आर्क गुफा में मिले गुफा चित्र 30,000 सालों से भी ज्यादा पुराने हैं. हालांकि यह नई खोज निएंडरथलों के बारे में सामने आ रहे नए तथ्यों में इजाफा करती है.
कई नए तथ्य अब इस बात को साबित कर रहे हैं कि जिनकी वंशावली करीब 40,000 साल पहले लुप्त हो गई वो निएंडरथल होमो सेपियन्स के कोई उजड्ड रिश्तेदार नहीं थे, जैसा की उन्हें लंबे समय से दर्शाया गया. इस नई खोज को करने वाली टीम ने लिखा कि ये निशान "कला" की संकरी परिभाषा के तहत नहीं आते, "लेकिन ये एक स्थान के सांकेतिक अर्थ को यादगार बनाने के इरादे से किए गए चित्रात्मक व्यवहार का नतीजा" हैं.
इन कलाकृतियों ने "कुछ निएंडरथल समुदायों की सांकेतिक प्रणालियों में एक मूलभूत भूमिका निभाई". हालांकि इन चिन्हों का अर्थ आज भी एक रहस्य है.
सीके/एए (एएफपी)
2021 की रोमांचक पुरातत्व खोजें
मानव सभ्यता के अतीत के बारे में ऐसा क्या है जो हमें रोमांच से भर देता है? यह कहना मुश्किल है, पर इतना पक्का है कि पुरातत्व संबंधी असाधारण खोजें सुर्खियां में जरूर आती हैं. एक नजर 2021 में हाथ लगी कुछ उल्लेखनीय खोजों पर.
तस्वीर: Maxime Aubert/Griffith University/AFP
प्राचीन यूनान का लड़ाकू जहाज
मिस्र की अबी कीर खाड़ी में डूबे हुए शहर हेराक्लियन में मिला एक यूनानी लड़ाकू जहाज एक दुर्लभ खोज है. थोनिस के नाम से भी जाने जाने वाला शहर हेराक्लियन ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में भूकंप, सुनामी, समुद्र का बढ़ता जलस्तर और मिट्टी के गलने जैसी समस्याओं से जूझ रहा था. यह जहाज अमुन के मंदिर के पास खड़ा था जब अचानक पूरा शहर ही ढह गया. जहाज शहर के मलबे के नीचे दफन हो गया.
तस्वीर: The Egyptian Ministry of Antiquities/REUTERS
भव्य सिटी हॉल
जुलाई की शुरुआत में इस्राएली पुरातत्वविदों को यरुशलम के पुराने शहर के नीचे खुदाई के दौरान कुछ अवशेष मिले जो एक 2,000 साल पुराने नगर परिषद भवन के हो सकते हैं. माना जा रहा है कि यह भव्य हॉल शहर के कुलीन लोगों के लिए एक दावत खाना रहा होगा. यह उस 'दूसरे मंदिर' के स्थल के करीब है जिसे रोम की सेना ने 70 ईसा पश्चात में यरूशलेम की चढ़ाई के दौरान नस्ट नष्ट कर दिया था.
तस्वीर: Emmanuel Dunand/AFP/Getty Images
अक्षरों के इतिहास की गायब कड़ी
जुलाई में ही दक्षिणी इस्राएल में 3,100 वर्ष पुराने मिट्टी के एक बर्तन का एक टुकड़ा मिला, जिस पर "जेरुब्बाल" खुदा हुआ है. यह 'न्यायाधीशों की किताब' का नाम है, जिसका जिक्र बाइबल में मिलता है. यह प्राचीन कैनेनिट लिपि में लिखा हुआ है और यह इस प्रांत में लिखने की प्रणालियों के विकास और विस्तार के विषय में एक दुर्लभ और कीमती सुराग है.
तस्वीर: Manahem Kahana/AFP/Getty Images
निएंडरथल जो माहिर नक्काश थे
एक निएंडरथल द्वारा नक्काशी की हुई यह 51,000 साल पुरानी हड्डी जुलाई में ही जर्मनी के हार्ज पर्वतों में यूनिकॉर्न गुफा में मिली. ये एक पूर्व ऐतिहासिक हिरण के खुर की हड्डी है और संभव है कि इसमें जान कर खोदी गई रेखाओं का कुछ सांकेतिक अर्थ हो. पुरातत्वविद इस खोज से चकित रह गए थे क्योंकि यह इस बात का प्रमाण है कि पाषाण युग के मानवनुमा लोग कलात्मक अभिव्यक्ति भी कर सकते थे.
तस्वीर: Volker Minkus/Niedersächsisches Landesamt für Denkmalpflege/picture alliance
एक विचित्र खोज
जून में इस्राएली शहर यवने में खुदाई के दौरान एक 1,000 साल पुराना मुर्गी का पूरा अंडा मिला. आज के अंडों से इसके जीवन की तुलना करते हुए पुरातत्वविदों ने कहा, "जिस अनूठी तरह से यह अंडा संरक्षित था उसका कारण वो हालात हो सकते हैं जिनमें ये सैकड़ों सालों तक दबा रहा. कूड़े के एक गड्ढे में नर्म मानव अपशिष्ट ने इसे संभाल कर रखा. दुखद रूप से, बाद में यह अंडा प्रयोगशाला में टूट गया.
तस्वीर: EMMANUEL DUNAND/AFP/AFP/Getty Images
एक नया मानवनुमा प्राणी
जून में शोधकर्ताओं को "नेशर रमला होमो प्रजाति" के अवशेष मिले. इनका यह नाम इस्राएल में उस इलाके के नाम पर पड़ा जहां एक सिंकहोल में खुदाई का काम चल रहा था. यह मानवनुमा लोग 1,00,000 साल से भी पहले हमारी प्रजाति के साथ रहते थे. अवशेषों में जबड़े की यह हड्डी भी शामिल है जो एक ऐसे इंसान की है जो 1,20,000 से 1,40,000 साल पहले जीवित था.
तस्वीर: Ammar Awad/REUTERS
लक्सर का खोया हुआ सुनहरा शहर
अप्रैल में मिस्र का अध्ययन करने वाले पुरातत्वविदों ने लक्सर के पास एक 3,000 साल पुराने "खोए हुए सुनहरे शहर" की खोज की घोषणा की. उनके अनुसार यह तुतनखामुन की कब्र की खोज के बाद सबसे महत्वपूर्ण खोज है. यह ईसा पूर्व 1391 से 1353 तक शासन करने वाले मिस्र के सबसे ताकतवर फेरो अमेनहोटेप तृतीय के समय का है.
तस्वीर: KHALED DESOUKI/AFP/Getty Images
एक प्राचीन 3डी मैप?
अप्रैल में फ्रांसीसी पुरातत्वविदों ने बताया कि उनका मानना है कि 1900 में पश्चिमी फ्रांस में पाया गया संत-बेलेच शिलापट्ट यूरोप का सबसे पुराना 3डी मैप हो सकता है. 7.2 फुट लंबा और पांच फुट चौड़ा यह शिलापट्ट कांस्य युग का है. इस पर उकेरी 4,000 साल पुरानी कलाकृतियां नदियों और पहाड़ों जैसी लगती हैं. शायद यह आधुनिक युग के पश्चिमी ब्रिटनी प्रांत के एक इलाके का मानचित्र है.
तस्वीर: Paul du Chatellier/Archives departementales du Finistere/AFP
हजारों मीम शुरू करने वाला मुखौटा
यह रहस्मयी सुनहरा मुखौटा मार्च में चीन के सिचुआन प्रांत के सनशिंगदुइ में मिला था. 3,000 साल पुरानी इस कलाकृति ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था और इस पर चीन में कई मीम और वीडियो बने थे. यह कांस्य युग के उन 500 अवशेषों में से एक है जो जानकारों के अनुसार ईसा पश्चात 316 में यहां शासन करने वाले प्राचीन शू राज्य के बारे में नई जानकारी दे सकते हैं.
तस्वीर: HPIC/dpa/picture alliance
दुनिया की सबसे पुरानी बुनी हुई टोकरी
मार्च में इस्राएली पुरातत्वविदों को लगभग 10,500 साल पुरानी अच्छे से संरक्षित एक टोकरी मिली. इसमें करीब 100 लीटर तक सामान रखा जा सकता है और यह कुम्हारी के आविष्कार के पहले के नवपाषाण युग की है. यह मृत सागर के ऊपर जुडाइया के रेगिस्तान की मुराबात गुफाओं में लगभग तीन फुट मिट्टी के नीचे दबी मिली थी.
तस्वीर: Menahem Kahana/AFP/Getty Images
सबसे पुराना गुफा चित्र
2021 में ऑस्ट्रेलियाई और इंडोनेशियाई पुरातत्वविदों को इंडोनेशिया के सुलावेसी में गुफा में बने चित्र मिले थे. ये पूर्व ऐतिहासिक इंडोनेशियाई सूअरों के चित्र हैं और इन्हें ओकर नाम के एक अकार्बनिक पदार्थ से बनाया गया है. शोधकर्ताओं ने आस पास के कैल्शियम के स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट की तिथि निकाल कर पता लगाया कि यह चित्र कम से कम से कम 45,500 साल पुराना है.