1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पॉट फिक्सिंग के दागियों पर ब्रिटेन में केस चलेगा

१७ मार्च २०११

ब्रिटेन की अदालत ने पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों को स्पॉट फिक्सिंग का आरोपी माना है. पूर्व कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर के खिलाफ लंदन में 20 मई से सुनवाई होगी. आरोपियों से कोर्ट में पेश होने कहा गया है.

तस्वीर: AP

गुरुवार को तीनों आरोपी खिलाड़ी लंदन की जिला अदालत के सामने पेश हुए. क्रिकटरों के अलावा सटोरिया मजहर मजीद भी अदालत के सामने पेश हुआ. स्कॉटलैंड यार्ड ने अदालत को बताया कि स्पॉट फिक्सिंग के संबंध में अहम सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर बट, आसिफ, आमेर और मजीद को आरोपी बनाया गया है.

चारों के खिलाफ धोखाधड़ी की साजिश रचने और अवैध धन रखने की धाराएं लगाई गई हैं. अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मुकदमे को आने बढ़ाने का फैसला किया. 20 मई से सुनवाई शुरू होगी.

स्पॉट फिक्सिंग का यह मामला बीते साल अगस्त में सामने आया था. बट, आमेर और आसिफ पर आरोप है कि उन्होंने पैसा लेकर जानबूझ कर निर्धारित समय में नो बॉल फेंकी. इससे नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा और सटोरिए और दागी खिलाड़ियों की जेबें भर गई. लंदन के अखबार द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए स्पॉट फिक्सिंग के इस प्रकरण का खुलासा किया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, आईसीसी तीनों खिलाड़ियों पर पहले ही कार्रवाई कर चुकी है. स्पॉट फिक्सिंग करने वाले तत्कालीन कप्तान सलमान बट पर 10 का प्रतिबंध लगाया गया है. विवादों में रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर 7 साल की पाबंदी है. मोहम्मद आमेर कम उम्र के कारण बेहद कड़ी सजा से बच गए. 18 साल के आमेर पांच साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें