1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मार्टफोन 'बम' से परेशान सैमसंग ने उत्पादन रोका

११ अक्टूबर २०१६

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 फोन का प्रोडक्शन रोक दिया है. फोन के फटने या फोन में आग लगने की कई घटनाओं के बाद सैमसंग को उत्पादन रोकना पड़ा.

TEC-Samsung fängt Feuer
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Zuis

आईफोन को टक्कर देने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन बाजार में उतारा. सैमसंग को उम्मीद थी कि नया फोन एप्पल के बाजार में सेंध लगायेगा. शुरुआती बिक्री भी अच्छी हुई. लेकिन तभी गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने और फोन के फटने की खबरें सामने आने लगीं. ऐसा एक जगह नहीं बल्कि कई देशों में हुआ.

स्मार्टफोन बाजार की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने माना कि फोन की बैटरी में दिक्कत है. ग्राहकों के फोन बदलने के लिए पहली रिप्लेसमेंट स्कीम चलाई गई. इसके तहत दो सितंबर को दुनिया भर से 25 लाख फोन वापस मंगाए गए. कंपनी ने बैटरी चेंज भी की, लेकिन फिर भी फोनों में आग लगने के या बैटरी फटने के मामले सामने आते रहे.

फ्लाइट में गैलेक्सी नोट 7 लेने जाने पर रोकतस्वीर: Getty Images/AFP/G. Baker

इस बीच चीन के प्रोडक्ट सेफ्टी रेगुलेटर ने भी सैमसंग को गैलेक्सी नोट 7 वापस लेने का निर्देश दिया है. चीन में नोट 7 की 1,90,984 यूनिट्स बिकी थीं. सैमसंग के लिए चीन का आदेश भी एक बड़ा झटका है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. चीन के रेगुलटर ने यह भी कहा है कि सैमसंग को ग्राहकों को पूरा पैसा वापस करना होगा या फिर नोट 7 को किसी और डिवाइस से बदलना होगा.

दुनिया भर से आ रही शिकायतों के चलते सैमसंग को गैलेक्सी नोट 7 के उत्पादन को रोकने का एलान करना पड़ा. कंपनी ग्राहकों के भरोसे को बरकरार रखना चाहती है. सैमसंग ने यह भी कहा है कि वह दक्षिण कोरिया में अपनी फैक्ट्री में इंस्पेक्शन और क्वालिटी कंट्रोल को बेहतर करेगी. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक नोट 7 के चलते सैमसंग की प्रतिष्ठा को झटका लगा है. हो सकता है कि कंपनी को इस मॉडल का उत्पादन हमेशा के लिए बंद करना पड़े. सैमसंग को नोट 7 की नाकामी से 10 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. इसका असर लंबे समय तक सैमसंग की ब्रांड वैल्यू पर भी पड़ सकता है.

(कैसे इतना स्मार्ट हुआ स्मार्टफोन)

ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें