जेब में स्मार्टफोन, हाथ में स्मार्टवॉच और चेहरे पर स्मार्ट ग्लास, इंसान का भविष्य इसी दिशा में बढ़ रहा है. लेकिन क्या आप इनको इस्तेमाल कर अपनी डाटा सुरक्षा से समझौता करने को तैयार हैं?
विज्ञापन
वेयरेबल डिवाइस यानि पहनने वाली मशीन. गूगल ग्लासेस, स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर इनमें शामिल हैं. ये मशीनें हमारी सेहत और हमारी दिलचस्पियों पर नजर रखने लगी हैं. यही वजह है कि ये बाजार एक अरब डॉलर का होने जा रहा है. गूगल ग्लास पिछले कुछ वक्त से खूब चर्चा में है. दो साल पहले जब यह चश्मा बना तो करीब 1500 डॉलर में चुनिंदा डेवलपरों को इसे खरीदने का मौका मिला. लेकिन अब तक यह आम लोगों के लिए बाजार में नहीं आया है.
कानून का उल्लंघन करता गूगल ग्लास
डॉयचे वेले के लिए गूगल ग्लास को टेस्ट करने वाली बर्लिन की यूलियाने त्सीलोंका बताती हैं कि इसे पहनना मजेदार क्यों है, "इसका विजन फील्ड बहुत ही सीमित है. शुरू में परेशानी होती है. लेकिन दूसरी तरफ ये मजेदार है क्योंकि मैं जो भी कुछ खुद देख रही हूं, वो सब रिकॉर्ड भी हो रहा है. मतलब, मैं अपनी जिंदगी का वीडियो बना सकती हूं, कम से कम तब तक, जब तक बैटरी साथ दे." गूगल ग्लास की बैटरी लाइफ एक बड़ी समस्या है. और दूसरी दिक्कत है प्राइवसी की. इससे पहनने वाला अपने सामने हर शख्स की फोटो ले सकता और उसका वीडियो बना सकता है. इसी वजह से अमेरिका में इस चश्मे के इस्तेमाल के नियम बनाए गए हैं. रेस्तरां, सिनेमा और सार्वजनिक जगहों पर इसे नहीं पहना जा सकता.
लो आ गयी एप्पल वॉच
बीजिंग से ले कर पेरिस और सैन फ्रैंसिस्को में एप्पल वॉच की धूम है. शुक्रवार को एप्पल ने अपनी घड़ी लॉन्च की. ग्राहक पहली बार अपनी कलाई पर एप्पल की घड़ी को पहन कर देख सकने के लिए उत्साहित रहे.
तस्वीर: Reuters/R. Galbraith
लंबा इंतजार
शंघाई में एप्पल स्टोर के बाहर घड़ी को देखने वालों की कतार लगी रही. पांच साल पहले एप्पल ने आईपैड लॉन्च किया था. इसके बाद से एप्पल का कोई नया उत्पाद बाजार में नहीं आया है. हर साल एप्पल आईफोन का नया संस्करण बाजार में लाता रहा है.
तस्वीर: Reuters/C. Barria
उत्साह के साथ
दरवाजा खोलते ही एप्पल के स्टाफ ने लोगों का खूब उत्साह के साथ स्वागत किया. माना जा रहा है कि एप्पल वॉच बाजार में मौजूद हर स्मार्ट वॉच को कड़ी टक्कर दे सकती है. फिलहाल लोग इसे ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं. शिपमेंट 24 अप्रैल से शुरू होगी.
तस्वीर: Reuters/C. Barria
महंगी घड़ी
दाम 349 डॉलर से शुरू होते है. लग्जरी वॉच के शौकीन सोने की एप्पल वॉच भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए 17 हजार डॉलर तक चुकाने पड़ सकते हैं. टोक्यो में मीडिया के लिए खास तौर से डिस्प्ले पर लगी एप्पल वॉच.
तस्वीर: Reuters/I. Kato
बर्लिन में डिस्प्ले
एप्पल वॉच कई रंगों में उपलब्ध है. बर्लिन और लंदन में भीड़ का आलम यह था कि केवल घड़ी को देखने के लिए ही लोगों ने एप्पल स्टोर में अपॉइंटमेंट लिए थे. सिर्फ घड़ी को देखने की बुकिंग ही कई महीनों पहले शुरू हो गयी थी.
तस्वीर: Reuters/S. Loos
थोड़ा सब्र और
जापान के एक स्टोर में एक वक्त पर बीस ही लोगों को घड़ी पहनने की अनुमति थी. घड़ी किसकी कलाई पर जाएगी यह लॉटरी के जरिए तय किया गया. लोग इस बात से निराश दिखे कि वे घड़ी अपने साथ घर नहीं ले जा सकते.
तस्वीर: Reuters/R. Galbraith
स्टाइल के साथ
बीजिंग के स्टोर में एप्पल वॉच को कुछ इस अंदाज में सजा कर रखा गया है. घड़ी का स्पोर्ट्स एडीशन करीब 500 डॉलर का है. एक ऐसी मशीन जो आपकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगी और आप स्क्रीन पर उसे देख सकेंगे.
तस्वीर: Reuters/K. Kyung-Hoon
ऐसी दीवानगी
टोक्यो के स्टोर में एप्पल वॉच का एक फैन. अधिकतर लोग घड़ी को ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले उसे पहन कर अपना साइज और बैंड का मॉडल और रंग सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं.
तस्वीर: Reuters/T. Hanai
एप्पल का सपना
अगर आप यह तस्वीर अपने आईपैड पर देख रहे हैं, तो यह अनोखी है क्योंकि आप एप्पल वॉच को आईफोन के लेंस के जरिए आईपैड पर देख रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann
8 तस्वीरें1 | 8
जर्मनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकार और वकील इवोन होफश्टेटर गूगल ग्लास के लिए अच्छा भविष्य नहीं देखतीं. जर्मन कानून के बारे में वे बताती हैं, "अगर कोई भी मेरी मर्जी के बिना मेरा एक शब्द भी रिकॉर्ड करता है, मेरी तस्वीर लेता है, बगैर मुझसे पूछे, और अगर कहीं वो उसे इंटरनेट पर डाल देता है, तो उसे धारा 201 और 201-ए के तहत सजा हो सकती है. और इससे कॉपीराइट के कानून का भी उल्लंघन होगा. ऐसे बहुत से कानून हैं, जिनका यह डिवाइस पालन नहीं करती है."
जाल में फंसाती हैं कंपनियां
पहनने वाली डिवाइसेस में कई तरह के विकल्प हैं. जैसे कि एयर फिल्टर वाला नेकलेस, या फिर ऐसे कपड़े, जो देखने वाले की नज़रों के मुताबिक हिलते हों. स्मार्टवॉच आज हकीकत बन चुकी है और स्मार्टफोन के साथ सिंक्रोनाइज होकर काम कर रही है. इसमें कई फीचर्स हैं. यही वजह है कि सभी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्टवॉच प्रोग्राम के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं. इसी तरह फिटनेस ट्रैकर आपको अपनी सेहत पर नजर रखने और खुद को बेहतर बनाने का मौका देता है.
पर साथ ही यह आपका डाटा जमा कर इन्हें बनाने वाली कंपनियों तक पहुंचाते हैं. इवोन होफश्टेटर इस बारे में बताती हैं, "लोग खुद पर ध्यान देना पसंद करते हैं. ये चीजें उनके अहंकार को संतुष्ट करती हैं. और यही इन बड़ी बड़ी इंटरनेट कंपनियों की चाल है. वे हमें ऐसे डिवाइस पहनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जिनके जरिए उन्हें हमारा डाटा मिल सके. हमारे डाटा में ही उनकी रुचि है."
स्मार्टफोन और स्मार्ट घड़ियों की दुनिया
बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन, स्मार्ट घड़ियां और अन्य तकनीक से लैस गैजेट दिखाए गए.
तस्वीर: Getty Images/David Ramos
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के इस फोन को लेकर सभी उत्साहित दिखे. अप्रैल में सैमसंग गैलेक्सी एस6 के दो वर्जन बाजार में आ रहे हैं. गैलेक्सी एस सिक्स एज (बायां) का डिस्प्ले ग्लास किनारों तक है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
तस्वीर: Getty Images/LLuis Gene
मौसम से लेकर दिल तक, हर बात का हिसाब रखने वाली घड़ी. अब तक ये घड़ियां फिटनेस मॉनीटर करने के लिए मशहूर थीं, लेकिन एलजी की इस घड़ी से अब फोन भी किया जा सकेगा. स्मार्टवॉच में अपना एक सिमकार्ड होगा. सुनने के लिए वैकल्पिक वायरलेस हेडसेट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
तस्वीर: AFP/Getty Images/L. Gene
चीनी कंपनी ह्वावै भी पूरी तैयारी के साथ बार्सिलोना आई. ह्वावै की पहली स्मार्टवॉच में हार्ट मॉनीटर, बैरोमीटर और मोशन सेंसर हैं. इसमें जमा होने वाला डाटा सेहत पर नजर रखने में मदद करेगा. घड़ी की मेमोरी 512 एमबी है. चार जीबी संगीत और अन्य डाटा के लिए.
तस्वीर: Getty Images/JOSEP LAGO
फिटनेस बैंड बी2 काले, सिल्वर और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध हैं. डिस्प्ले टच सेंसिटिव है. आपने कितनी दूरी तय की या कितनी कैलोरी खर्च की, बैंड हर बात का हिसाब रखेगा. ह्वावै का यह बैंड एक बार चार्ज करने पर पांच दिन तक चल सकता है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/J. Lago
ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भी फिटनेस बैंड प्रदर्शनी में लगाया. जीपीएस और अन्य सेंसरों की मदद से यह पहनने वाले की खेलकूद संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेगा और डिस्प्ले में दिखाता रहेगा. एचटीसी ने साथ में 3डी चश्मा भी पेश किया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Sokolow
एक्यूमुलस9 को गले में पेंडेंट की तरह पहना जा सकता है. तस्वीरें लेने के अलावा इससे वीडिया भी बनाया जा सकता है. लाइव लॉगिंग मोड में हर कुछ मिनट में यह अपने आप तस्वीरें लेता रहेगा.
तस्वीर: Reuters/G. Nacarino
6 तस्वीरें1 | 6
वियरेबल डिवाइस डाटा जमा करते हैं और कंपनियां इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती हैं. लेकिन जब अच्छी सेवाएं मिल रही हों, तो अक्सर लोग डाटा प्राइवेसी को तवज्जो देना भूल जाते हैं.