1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

स्विट्जरलैंड ने बनाया सबसे छोटा सोने का सिक्का

२३ जनवरी २०२०

स्विट्जरलैंड ने दुनिया का सबसे छोटा सोने का सिक्का बनाया है. इसका व्यास लगभग 2.96 मिलीमीटर है जबकि वजन 0.063 ग्राम है. सिक्का इतना छोटा है कि इसे देखने के लिए साथ में एक खास मैग्नीफाइंग ग्लास दिया जा रहा है.

Pressebild Swissmint | Smallest gold coin in the world | Albert Einstein
तस्वीर: Benjamin Zurbriggen Fotografie

स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टकसाल ने इस सिक्के को तैयार किया है और इस पर महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की मशहूर आकृति उकेरी गई है, जिसमें वह अपनी जीभ दिखा रहे हैं. लेकिन यह आकृति आप तभी दिख पाएंगी जब आप सिक्के को बहुत गौर से देखेंगे.

इस सिक्के का मूल्य एक चौथाई फ्रांक रखा गया है जो लगभग 18 रुपये के बराबर है. इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. लेकिन स्विसमिंट का कहना है कि ऐसे सिर्फ 999 सिक्के ही बनाए गए हैं.

एक सिक्का खरीदने के लिए आपको 199 फ्रैंक खर्च करने होंगे. लेकिन इसके साथ आपको एक विशेष मैग्नीफाइंग ग्लास भी दिया जाएगा ताकि आप इस पर अंकित महान वैज्ञानिक की आकृति को ठीक से देख पाएं.

आइंस्टाइन का जन्म दक्षिणी जर्मनी के शहर उल्म में 1879 में हुआ था और अपने फॉर्मूला E=mc² से उन्होंने 1905 में भौतिकी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. स्विस टकसाल का कहना है कि उसने बेहद बारीकी से इस सिक्के को तैयार किया है ताकि वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया जा सके.

आइंस्टाइन का संबंध एक यहूदी परिवार से था. उन्होंने अपनी जिंदगी का कुछ हिस्सा स्विट्जरलैंड में भी बिताया और स्विस नागरिकता भी ली थी. वह 1903 से 1905 के बीच स्विस राजधानी बर्न में रहे और वहीं पर उन्होंने अपना सापेक्षता का सिद्धांत विकसित किया.

रिपोर्ट: मेलिसा फान ब्रूनरसम/एके

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें