1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

स्वीडन का शाही मुकुट चुराने वाले कहां गए?

१ अगस्त २०१८

स्टॉकहोम से 17वीं सदी के दो शाही मुकुट चुरा कर भागने वालों का पुलिस अब तक कुछ पता नहीं लगा पाई है. दिन के उजाले में मुकुट चुरा कर मोटरबोट से भागे चोर.

Schweden, Strangnas: Unbekannte stehlen Kronjuwelen aus Kathedrale
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Stenberg

घटना मंगलवार की है और अब तक चोरों की पहचान भी नहीं हुई है. स्वीडिश पुलिस का कहना है कि इंटरपोल की मदद मांगी गई है. पुलिस का यह भी कहना है कि मुकुट "राष्ट्रीय खजाने" का हिस्सा हैं और उन्हें "बेच पाना बहुत मुश्किल" होगा.

1611 ग्राम का शाही मुकुट सोने का बना है और इसमें बहुमूल्य मणि और मोती भी जड़े हैं. रानी का मुकुट राजा के मुकुट से थोड़ा छोटा है और उसमें भी रत्न और मोती जड़े हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Stenberg

यह किंग कार्ल नौवें और उनकी पत्नी क्रिस्टीना का है जिसे उनकी मृत्यु के बाद उनके साथ ही दफना दिया गया था. बाद में इसे खोद कर निकाला गया और स्ट्रांगनास कैथीड्रल में नुमाइश के लिए रख दिया गया. यह कैथीड्रल स्टॉकहोम शहर के पश्चिम में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है.

स्वीडन की पुलिस के प्रवक्ता स्टेफान डैनगार्ट का कहना है, "हमें चोरी किए गए सामान की कीमत का अंदाजा नहीं सिवाय इसके कि यह राष्ट्रीय खजाना है. कई लोगों ने इसे चोरों के हाथ में चर्च से बोट पर जाते देखा था. हमने चश्मदीदों से बात की है लेकिन हमें किसी और शख्स से थोड़ी पक्की जानकारी चाहिए."

टॉम रॉसेल की इसी सप्ताह के आखिर में कैथीड्रल में शादी होने वाली है. जिस वक्त चोरी हुई वो कैथीड्रल के बाहर लंच कर रहे थे. रॉसेल ने स्थानीय अखबार को बताया कि उन्होंने दो लोगों को इमारत से भाग कर लेक मालारेन में खड़ी एक बोट की तरफ जाते देखा. उन्होंने कहा, "मैंने छोटी सी सफेद बोट देखी जिसके पीछे मोटर था. दो आदमी जल्दी से बोट पर कूदे और वह तेजी से भाग चली. मैं तुरंत समझ गया कि ये झपटमार हैं, क्योंकि वो इसी तरह व्यवहार कर रहे थे."

चोरी मंगलवार को दोपहर से ठीक पहले हुई. पुलिस की गश्ती गाड़ियां, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्ते तुरंत चोरों की तलाश में जुट गए लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Stenberg

इसे पहले भी यहां कुछ बड़ी चोरियां हुई हैं. 2013 में किंग योहान तृतीय की समाधि का राजचिन्ह वास्तेरास कैथीड्रल से चोरी कर लिया गया. कई दिनों के बाद यह एक अनजान आदमी की निशानदेही पर ग्रामीण इलाके में एक कूड़े के थैले में पड़ा मिला. कई लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा. हालांकि जिन लोगों ने चोरी की है अगर वो पकड़े जाते हैं तो उन्हें छह साल की सजा हो सकती है.

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें