1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वीडन में सत्ताधारी मोर्चे की जीत, लेकिन बहुमत गया

२० सितम्बर २०१०

स्वीडन की मध्य दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार ने रविवार को हुए संसदीय चुनाव में जीत हासिल कर ली है लेकिन उसने बहुमत खो दिया है. प्रधानमंत्री फ्रेडरिक राइनफेल्ट के मोर्चे को 172 सीटें मिली हैं जो बहुमत से तीन कम है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

स्वीडन के कंजरवेटिव प्रधानमंत्री राइनफेल्ट ने लगातार दूसरी बार सोशल डेमोक्रैटों को पटकनी दी है लेकिन उग्र दक्षिणपंथियों को मिली सफलता के कारण राइषटाग में बहुमत खो दिया है. इसके बावजूद 45 वर्षीय प्रधानमंत्री अपने चार पार्टियों वाले मोर्चे के साथ सत्ता में बने रह सकते हैं.

अंतरिम चुनाव परिणामों के अनुसार आप्रवासन को रोकने की मांग करने वाले उग्र दक्षिणपंथी पार्टी स्वीडन डेमोक्रैटों को 5.3 फीसदी मत मिले हैं और वह पहली बार संसद में घुसने में कामयाब रही है. उसके 20 सांसद संसद में बहुमत का फैसला करेंगे. राइनफेल्ट के मोर्चे को 172 सीटें मिली हैं जबकि सोशल डेमोक्रैटों, ग्रीन और लेफ्ट को 156 सीटें मिली हैं.

जीते लेकिन बहुमत नहींतस्वीर: picture alliance/dpa

उग्र दक्षिणपंथी पार्टी स्वीडन डेमोक्रैटों के साथ न तो राइनफेल्ट सहयोग करना चाहते हैं और न ही सोशल डेमोक्रैटिक नेता मोना साहलीन. इसलिए राइनफेल्ट अल्पसंख्यक सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. उन्हें हटाने के लिए वामपंथी मोर्चे और स्वीडेन डेमोक्रैटों को रचनात्मक अविश्वास मत का सहारा लेना होगा, लेकिन इसकी संभावना नहीं है.

प्रधानमंत्री राइनफेल्ट ने आरंभिक नतीजों के बाद जीत का दावा किया है और देर रविवार रात कहा कि वे संसदीय बहुमत के लिए ग्रीन पार्टी के साथ सहयोग करना चाहते हैं. राइनफेल्ट ने यह साफ नहीं किया कि वे ग्रीन पार्टी को अपने चार पार्टियों वाले मोर्चे में शामिल करना चाहते हैं या फिर उनके साथ ढीला सहयोग करना चाहते हैं.

चुनाव नतीजों के अनुसार सत्ता में आने के लिए वामपंथी मोर्चा बनाने वाली सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी को भारी नुकसान हुआ है और उसे सिर्फ 30.8 फीसदी मत मिले हैं, लेकिन वह पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर राइनफेल्ट की कंजरवेटिव पार्टी है जिसे 29.9 फीसदी मत मिले हैं. मोना साहलीन ने पिछले चुनावों के मुकाबले 4.2 फीसदी मत खो दिया है जबकि राइनफेल्ट 2006 के मुकाबले 3.7 फीसदी मत ज्यादा पाने में सफल रहे हैं.

आप्रवासन विरोधी पार्टी स्वीडेन डेमोक्रैट्स के नेता जिमी आकेससोन ने पार्टी की जीत पर कहा, "अब हम संसद में हैं, आज हमने साथ मिलकर राजनीतिक इतिहास लिखा है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें