1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वेज बंद हुई तो सैनिक कार्रवाई करेगा अमेरिका

२ फ़रवरी २०११

स्वेज नहर बंद हुई तो अमेरिका इसके लिए सैनिक कार्रवाई करने से भी नहीं झिझकेगा. अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख का कहना है कि हालांकि इस बात की संभावना नहीं है, फिर भी वह राजनयिक और आर्थिक तरीके भी अपना सकता है.

तस्वीर: picture-alliance/ZB

अमेरिका के जनरल जेम्स माथियस का कहना है कि उत्तर अफ्रीकी क्षेत्रों में उथल पुथल के बाद अमेरिका अपनी सेना को कहीं से हटा कर कहीं और नहीं लगाना चाह रहा है. माथियस मिस्र से लेकर पाकिस्तान तक के इलाकों के लिए अमेरिकी सेना के प्रमुख हैं.

लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "अगर आप स्वेज नहर को बंद करने का आर्थिक पक्ष देखेंगे, तो मिस्र में चाहे कोई भी सत्ता में हो उसे इसे बंद करने की जरूरत नहीं है." स्वेज नहर लाल सागर और भूमध्य सागर के बीच बना नहर है और व्यापार के नजरिए से बेहद अहम माना जाता है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

जब जनरल माथियस से पूछा गया कि अगर मिस्र में चल रहे प्रदर्शनों या दूसरी वजहों से स्वेज नहर में जहाजों की आवाजाही पर असर पड़ता है तो अमेरिका क्या कदम उठाएगा. इस पर उन्होंने कहा, "अगर यह होता है तो अमेरिका इसके लिए राजनयिक, आर्थिक या यहां तक कि सैनिक कदम भी उठाने को तैयार है. लेकिन मुझे लगता है कि यह एक काल्पनिक प्रश्न है और इसे मैं राजनेताओं पर छोड़ता हूं."

उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र में गड़बड़ी की वजह से अमेरिका वहां अपने सैनिक नहीं तैनात करने वाला है. उनका कहना है कि जो कुछ भी मिस्र में हो रहा है, उसके लिए सैनिक ताकत की जरूरत नहीं है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें