निर्देशक महेश भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बना लिया है. तीन दिन के अंदर इसे यूट्यूब पर एक करोड़ डिसलाइक मिल चुके हैं.
विज्ञापन
डिजिटल दुनिया में इस तरह का रिकॉर्ड इससे पहले किसी भारतीय वीडियो का नहीं रहा है. दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किए जाने वाले वीडियो की लिस्ट में सड़क 2 का ट्रेलर तीसरे नंबर पर आ गया है. दूसरे नंबर पर है जस्टिन बीबर का गाना "बेबी" जिसे 11.59 मिलियन यानी एक करोड़ 15 लाख डिस्लाइक मिले हैं. जिस रफ्तार से सड़क 2 के डिसलाइक बढ़ रहे हैं, कोई बड़ी बात नहीं कि और एक-दो दिन में यह जस्टिन बीबर के वीडियो को भी पीछे छोड़ दे.
हालांकि इसे पहला स्थान दिलाने के लिए लोगों को थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इस सूची में सबसे ऊपर जो वीडियो है उसे 18.20 मिलियन यानी एक करोड़ 82 लाख डिसलाइक मिले हैं. इसका नाम है यूट्यूब रिवाइंड 2018. यूट्यूब रिवाइंड सीरीज के तहत हर साल एक लंबा वीडियो अपलोड किया जाता है जिसमें साल भर के यूट्यूब ट्रेंड्स पर चर्चा की जाती है. 2018 में लोगों को यह इतना नापसंद आया कि इसे "मोस्ट डिसलाइक्ड यूट्यूब वीडियो" का खिताब मिल गया.
सड़क 2 को इस कदर डिसलाइक मिलने की वजह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर जारी बहस को माना जा रहा है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से यह बहस काफी तेज हो गई है. करण जौहर, महेश भट्ट और आलिया भट्ट पर सबसे ज्यादा टिप्पणी की जा रही है. लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ कॉफी विद करण शो की उस क्लिप से है जिसमें आलिया भट्ट करण के साथ "मैरी, हुक अप, किल" नाम का गेम खलती नजर आ रही हैं. यह एक बचकाना गेम है जिसे अकसर स्कूलों या कॉलेजों में खेला जाता है. तीन नामों में से एक को "मैरी" यानी शादी के लिए चुनना होता है, एक को "हुक अप" यानी छोटे मोटे अफेयर के लिए और एक को "किल" यानी मारने या फिर गेम से ही हटा देने के लिए. इस गेम में आलिया ने सुशांत का नाम "किल" के लिए चुना था.
सुशांत की मौत के बाद जब यह क्लिप वायरल हुआ तो लोग कहने लगे कि आलिया पहले से ही सुशांत को मारना चाहती थीं. यही वजह है कि उनकी फिल्म के ट्रेलर को लोग इतना ज्यादा डिसलाइक कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त भी हैं और उनकी कैंसर की खबर के बाद से लोग उनके लिए संवेदना दिखा रहे हैं. ऐसे में यूट्यूब का कमेंट सेक्शन आलिया भट्ट के लिए नफरत और संजय दत्त के लिए दुआओं से भरा हुआ दिख रहा है.
सिनेमा करियर के छठे दशक में दाखिल हो चुके मार्शल आर्ट मास्टर जैकी चेन अब भी इस लिस्ट में बने हुए हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा रॉयल्टी और विज्ञापनों से आता है.
तस्वीर: Imago Images/ZUMA Press/Stringer
9. एडम सैंडलर (4.10 करोड़ डॉलर)
नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील के चलते कॉमेडियन सैंडलर ने खूब कमाई की है. उनकी एक फिल्म मर्डर मिस्ट्री नेट फ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शुमार हो चुकी है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Pizzello
8. विल स्मिथ (4.45 करोड़ डॉलर)
महान टेनिस खिलाड़ियों, सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता पर बन रही फिल्म में स्मिथ रिचर्ड विलियम्स के किरदार में नजर आएंगे. स्मिथ स्नैपचैट और इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/United Archives
7. लिन मैनुअल मिरांडा (4.55 करोड़ डॉलर)
मिरांडा पहली बार इस लिस्ट में आए हैं. उनकी फिल्म के वर्ल्डवाइड राइट्स डिज्नी जैसी बड़ी कंपनी ने खरीदे. इसी डील से मिरांडा लिस्ट में आ गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P.Buck
6. अक्षय कुमार (4.85 करोड़ डॉलर)
दुनिया भर में एक्टरों में 2020 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वालों में अक्षय कुमार अकेले बॉलीवुड एक्टर हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आया है.
फास्ट एंड फ्यूरियस के छोटे लेकिन टफ हीरो विन डीजल अब इसी फिल्म जैसी एनिमेटेड सीरीज बना रहे हैं. नेटफ्लिक्स से उन्हें इसके लिए मोटा चेक मिला है.
तस्वीर: Imago/Future Image/D. Van Tine
4. बेन एफ्लेक (5.5 करोड़ डॉलर)
लंबे ब्रेक के बाद सिने पर्दे पर लौटे बेन एफ्लेक लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. एफ्लेक भी नेटफ्लिक्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Reynolds
3. मार्क वॉह्लबर्ग (5.8 करोड़ डॉलर)
वॉह्लबर्ग की एक फिल्म 2020 में तीसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई. बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी अच्छी खासी कमाई हुई.
तस्वीर: picture-alliance/empics/I. West
2. रेयान रेनॉल्ड्स (7.15 करोड़ डॉलर)
मौजूदा गोल्ड बॉय कहे जाने वाले रेनॉल्ड्स की कमाई में भी नेटफ्लिक्स से बड़ा हिस्सा आया है. रेनॉल्ड्स के काम को सिक्स अंडरग्राउंड और रेड नोटिस में काफी सराहा गया.
तस्वीर: Getty Images
1. ड्वेन जॉनसन (8.75 करोड़ डॉलर)
WWE के अखाड़े से सिनेमा जगत में आए रॉक लगातार दूसरे साल लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उनकी कमाई में ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग साइट नेटफ्लिक्स का बड़ा योगदान है.