1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हंगरी में बेटन का जलवा, फेटल दूसरे नंबर पर

३१ जुलाई २०११

मैक्लारेन की टीम ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. जर्मन ग्रां प्री में जहां हैमिल्टन कामयाब रहे थे वहीं हंगरी की जमीन जेन्सन बटन को विजेता बना गई है. सेबास्टियन फेटल पोल पोजिशन पर थे लेकिन आखिरी वक्त दूसरे नंबर पर.

तस्वीर: dapd

जेन्सन बटन 172.416 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ा कर एक घंटा 46 मिनट और 42.337 सेकेंड में रेस पूरी करके हंगरी ग्रां प्री में अव्वल आए हैं. बटन के करियर की 200वीं रेस उनके लिए यादगार रही है और इस शानदार जीत के साथ उन्होंने अपनी टीम को भी मुकाबले में वापस ला दिया है.

31 साल के ब्रिटिश ड्राइवर ने रेस की शुरुआत तीसरे नंबर से की और अपने साथी लुई हैमिल्टन की खराब किस्मत के साथ खुद को जुड़ने नहीं दिया. एक तरफ जहां हैमिल्टन बरिश के कारण गीली और सूखी होती ट्रैक से लगातार जूझते रहे वहीं बटन की कार फर्राटा भरती हुई आगे निकलती चली गई. बटन के करियर की ये 11वीं और इस साल के सीजन में उनके टीम की दूसरी जीत है.

तस्वीर: dapd

जीत के बाद उत्साह से भरे बटन ने कहा, "ये एक शानदार लम्हा है और कुल मिलाकर एक महान सप्ताहांत.कुछ वजहों से मैं इन परिस्थितियों को खूब पसंद करता हूं." यह वही सर्किट है जहां 2006 में बटन ने करियर की पहली फॉर्मूला वन रेस जीती थी.

फॉर्मूला वन के मौजूदा चैम्पियन रेडबुल के जर्मन ड्राइवर सेबास्टियन फेटल उनसे कुछ सेकेंड पीछे रहे और दूसरे नंबर पर आए. पोल पोजिशन हासिल करने के बावजूद रेस न जीत पाना उनके लिए थोड़ा दुखदायी जरूर है पर दूसरे नंबर पर रह कर उन्होंने चैम्पियनशिप की दौड़ में अपने प्रतिद्वंदियों से अंकों का फासला थोड़ा और बढ़ा लिया है.

उम्मीद से भरे हैमिल्टन

तीसरा नंबर फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ने हासिल किया. पोल पोजिशन से ठीक पीछे रहने वाले और पिछली रेस के विजेता लुई हैमिल्टन पोडियम पर जगह बना पाने में नाकाम रहे और उन्हें चौथे नंबर से ही संतोष करना पड़ा. हैमिल्टन ने रविवार को दूसरे नंबर से शुरुआत की थी और वो काफी अच्छी पोजिशन में थे लेकिन वो लगातार कई रणनीतिक गलतियां करते गए. टायरों का गलत चुनाव उन्हें भारी पड़ा और फिर उनके लिए वापसी नामुमकिन हो गई. रेस के बाद थोड़े थके थके दिख रहे हैमिल्टन ने कहा, "एक बेहतर शख्स आज जीत गया है. टीम ने बहुत अच्छा काम किया है और गर्मियों की छुट्टी पर जाने के लिए ये शानदार तरीका है.टीम एक या दो नंबर पर रह सकती थी लेकिन मैंने थोड़ा काम बिगाड़ा पर हम वापस लौटेंगे."

तस्वीर: dapd

इस दौड़ में फोर्स इंडिया के ड्राइवर पॉल डी रेस्टा सातवें नंबर तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. जबकि रेड बुल के दूसरे ड्राइवर मार्क वेबर को पांचवा स्थान मिला है. सात बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन मर्सिडिज के माइकल शूमाकर दुर्भाग्यशाली रहे और गियर बॉक्स में खराबी के कारण उन्हें रेस को बीच में ही छोड़ कर हटना पड़ा.

फेटल अब भी बहुत आगे

जेन्सन बटन रेस भले ही जीत गए हों लेकिन इस साल का चैम्पियन बनने की दौड़ में वो काफी पीछे हैं. कुल 109 अंकों के साथ उनका नंबर पांचवा है और उनसे आगे सेबास्टियन फेटल, मार्क वेबर, लुई हैमिल्टन और फर्नांडो अलोंसो हैं. इतना जरूर है कि इस जीत ने फर्नांडो अलोंसो और उनके बीच अंको का फासला कम कर दिया है. अंकों की दौड़ में 216 अंकों के साथ सेबास्टियन फेटल सबसे आगे हैं और उन्हीं की टीम के मार्क वेबर उनसे तकरीब 77 अंक पीछे हैं. रेडबुल की टीम इस बार की रेस में एक नंबर पर चल रही है और शुरुआत से ही उसने अपना दबदबा बनाए रखा है. मैक्लारेन की टीम दूसरे नंबर पर है जबकि फेरारी तीसरे नंबर पर.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें