1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हंगरी में भी हैमिल्टन का जलवा

२९ जुलाई २०११

शानदार तरीके से जर्मन ग्रां प्री जीतने वाले इंग्लैंड के लुइस हैमिल्टन हंगरी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बुडापेस्ट में हुए अभ्यास सत्र में उनकी मैकलैरेन सबसे आगे दिखी. शनिवार को क्वालीफाइंग रेस होनी है.

तस्वीर: picture alliance / Sven Simon

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ड्राइवर मार्क वेबर रास्ते में अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठे और उनका अगला विंग छिटक गया. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अभ्यास पूरी की और चौथे नंबर पर रहे. मौजूदा चैंपियन जर्मनी के सेबेस्टियान फेटल का खराब फॉर्म जारी है और वह इस अभ्यास में सिर्फ पांचवां स्थान ही हासिल कर पाए.

दो बार हंगरी की ग्रां प्री जीत चुके हैमिल्टन ने अपनी रेस से साबित कर दिया कि उन्हें बुडापेस्ट की पहाड़ियों के पास स्थित ट्रैक कितना पसंद है. हैमिल्टन ने बर्थडे ब्वाय फरारी ड्राइवर फर्नांडो अलोन्जो को भी पछाड़ दिया और सबसे तेज वक्त निकाला. 30 साल के अलोन्जो दूसरे नंबर पर रहे, जबकि ब्रिटेन के ही ड्राइवर और हैमिल्टन के टीम मेट जेनसन बटन को तीसरा स्थान मिला. पिछले हफ्ते जर्मनी के नुरबुर्गरिंग में हुई रेस में भी हैमिल्टन ने बेहतरीन कार चलाते हुए रेस जीत ली थी.

तस्वीर: dapd

पिट रहे हैं फेटल

रेड बुल के लिए शुक्रवार का अभ्यास अच्छा नहीं रहा. तीन चार हफ्तों से विश्व विजेता जर्मनी के फेटल की गाड़ी में रफ्तार भरती नहीं दिख रही है. 26 जून को यूरोपीय ग्रां प्री जीतने के बाद से फेटल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि इस सीजन में अंकों के आधार पर वह अब भी काफी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भी उन्हीं के टीम के मार्क वेबर हैं, जो अंक तालिका में फेटल से 77 अंक पीछे हैं.

बूंदा बांदी के आसार वाले मौसम में हंगरी में ड्राइवरों को तकनीकी तौर पर ज्यादा समझदारी दिखानी होगी. शनिवार को होने वाली क्वालीफाइंग रेस के लिए सभी ड्राइवरों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. फॉर्मूला वन इतिहास के सबसे सफल ड्राइवर मिषाएल शूमाकर भी इस रेस में हिस्सा ले रहे हैं और मर्सिडीज चला रहे हैं. हालांकि वह अभ्यास सत्र में आठवें नंबर पर ही आ पाए. उनके साथी निको रोजबर्ग ने सातवां स्थान हासिल किया, जबकि छठे नंबर पर फरारी चलाने वाले ब्राजील के फिलिपे मासा रहे.

सीजन में फेटल आगे

इस सीजन में रेड बुल चलाने वाले सेबेस्टियान फेटल 10 रेस के बाद 216 अंक लेकर सबसे आगे हैं. उन्होंने 2010 की चैंपियनशिप भी जीती है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर हैं, जिनके पास 139 अंक है, जबकि तीसरे नंबर पर 134 अंकों के साथ लुइस हैमिल्टन हैं. फरारी ड्राइवर फर्नांडो अलोंजो चौथे नंबर पर हैं और उनके पास 130 अंक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें