1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हजारे के समर्थन में कई पाठक

८ अप्रैल २०११

आज देश में दो मुद्दे जोर पर हैं..पहला अन्ना हजारे का अनशन और दूसरा सचिन को रत्न देने के साथ साथ क्रिकेट से जुडे कई और मुद्दे .. आइए जाने क्या लिखते हैं हमारे पाठक इन विषयों पर....

तस्वीर: AP

भज्जी ने लिया अफरीदी को आड़े हाथ - माना कि सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाडी हैं और क्रिकेट में उनकी तमाम उपलब्धियां भी रही हैं,परन्तु समझ में नहीं आता कि वर्तमान विश्वकप फाइनल में उनके कौन से असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें खेलरत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की जा रही है? सही मायने में फाइनल मैच जिताने में सर्वाधिक योगदान किसी खिलाड़ी का रहा है, तो वह है गौतम गंभीर. सहवाग और तेंदुलकर के जाने के बाद यदि गंभीर नहीं टिकते तो परिणाम कुछ और ही होता. मेरी राय में यूं किसी एक खिलाड़ी को महिमामंडित किया जाना उचित नहीं है. एक बात और कि फाइनल मैच में टीम इंडिया ने यह साबित कर दिया कि सचिन और सहवाग के बिना भी बड़े से बड़ा मैच जीता जा सकता है, इसलिए हमें लम्बे समय तक किसी ख़ास खिलाडी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि नए खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए खेल को आगे बढ़ाना चाहिए. तेंदुलकर को रत्न-सम्मान दिए जाने का कोई विरोध नहीं, परन्तु फाइल मैच के आधार पर इसकी मांग का कोई तुक नहीं. इस मायने में मीडिया की भूमिका भी भेड़चाल वाली रही है.

सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, उड़ीसा

***

विश्व कप की जोरदार कवरेजबाद अब हम आपके नियमित पाठक आईपीएल की भी शानदार क्वरेज पढ़ना चाहते हैं. हम आशा करते हैं कि आप फिर से जोरदार कवरेज शुरुआत करेंगे

दीपक कुमार, नई दिल्ली

***

तस्वीर: UNI

आईपीएल का धमाल आज से - प्रीति जिंता को इस बार अपनी टीम को बहुत कांफिडेंस देना होगा नहीं तो अगली बार की तरह सिर्फ एक मैच ही जीत पाएंगी. युगराज को फॉर्म में लाना होगा. यह तो मैच होने के बाद ही पाता चलेगा.

धोनी की कप्तानी में भाग्यशाली भारत: अफरीदी - मुझे लगता है कि शाहिद गलत तारीफ के पुल बांध रहे हैं क्योंकि इंडिया ने मैच जीता है अगर इंडिया हार गया होता तो ये बोलते कि धोनी सही कप्तान नहीं है. जीतने के बाद सब लोग ऐसे ही बोलते हैं.

जय प्रकाश

***

एक कप में मिला समूचा क्रिकेट....अनवर जमाल अशरफ की रिपोर्ट और ओंकार सिंह जनोटी का संपादन सचमुच बेहद शानदार है. ऐसी रिपोर्ट है जिसे पढ़ कर कोई भी उस शानदार लम्हे का बखूबी एहसास कर सकता है..जीत की खुशी महसूस कर सकता है..आर्टिकल पढ़ के लगा वो ऐतिहासिक मंजर आंखों के सामने है..और आज भी आंखों में खुशी के आंसू खुद ब खुद छलक गए...

शाहिद सईद

***

तस्वीर: picture alliance/dpa

भारत के खिलाफ बोलने पर अफरीदी को झाड़ - शाहिद अफरीदी ने कहा कि हिन्दुस्तानियों से पाकिस्तान का दिल बड़ा होता है. मुझे यही उम्मीद थी क्योंकि जो पाकिस्तान 60 सालों में अपने पड़ोसी देश भारत को नहीं समझ पाया तो एक मामूली क्रिकेटर भला भारत देश को क्या समझ पायेगा.

निर्मल सिंह राणा

***

अन्ना हजारे ने आजकल जो कदम उठाया है उस पर भी हमें अपने पाठकों के तरह तरह के विचार आ रहे हैं.

तस्वीर: dapd

अन्ना हजारे जी हम आपके साथ है..आप देश के गांधीजी हैं...क्योंकि आपने बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कदम जो उठाया है.

कंधी लाल प्रजापति

***

यह बिल्कुल सही है कि सरकार ने शायद भ्रष्टाचार को स्वीकार ही कर लिया है , पर अन्ना हजारे जैसे नेता और उनके समर्थन में खड़ी जनता के प्रयास आशा की किरण हैं , हमें यह लड़ाई जीतनी ही होगी

विवेक रंजन श्रीवास्तव, जबलपुर

***

अन्ना हम आप के साथ है.

नवीन व्यास

***

आज की आंधी, दूसरा गांधी अन्ना हजारे. जियो हजारे सालो साल.

अनूप कुमार तिवारी

***

अन्ना हजारे हमारे देश के दूसरे गांधी हैं. हम अन्ना जी का इस भ्रष्ट्राचार के खिलाफ समर्थन करते हैं.

सुबोध शुक्ला

***

हम अन्ना हजारे के साथ हैं.

मनोहर परते

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें