1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हजारे के हाथ मजबूत करने चला बॉलीवुड

७ अप्रैल २०११

भारत को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे नेताओं को भले ही पास न फटकने दें पर बॉलीवुड को कैसे मना करेंगे. आमिर खान ने प्रधानमंत्री से उनकी मांग पर कार्रवाई करने की गुजारिश की है.

आमिर खानतस्वीर: AP

आमिर खान ही नहीं बॉलीवुड़ के दूसरे सितारे भी अन्ना हजारे की मुहिम में शरीक हो कर असल जिंदगी में नायक की भूमिका निभाने आगे आए हैं. शेखर कपूर, अनुपम खेर और मधुर भंडारकर पहले ही अन्ना की मुहिम के साथ जुड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में आमिर ने कहा है, "मैं भारत के एक अरब से ज्यादा लोगों में से एक हूं जिन्हें देश में फैले भ्रष्टाचार ने चिंता में डाल रखा है. पिछले कुछ महीने तो खासतौर से काफी ज्यादा हैरान करने वाले रहे हैं. हमारा समाज पिछले कई दशकों से इस महामारी की चपेट में है. मैं उन लोगों में से हूं जो महसूस करते हैं कि स्थिति में सुधार के लिए कठोर कदम उठाए जाने की जरूरत है."

दीया मिर्जातस्वीर: UNI

महात्मा गांधी जैसे

72 साल के अन्ना हजारे ने मंगलवार से अपनी भूख हड़ताल शुरू की और सरकार से लोकपाल विधेयक तैयार बनाने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के बन जाने के बाद भ्रष्टाचार से निबटने के लिए संबंधित विभाग को ज्यादा ताकत मिल जाएगी. मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने अन्ना की मुहिम को समर्थन देते हुए कहा, "मैं लोकपाल विधेयक पर राष्ट्रीय बहस के लिए अन्ना हजारे की भूख हड़ताल का समर्थन करता हूं. कम से कम संसद को इस मामले पर जवाब देने के लिए सामने आना चाहिए. अन्ना हजारे जैसे लोग सत्ता तंत्र के खिलाफ जनआंदोलन की प्रेरणा बनेंगे. ठीक उसी तरह जैसे एक वक्त में महात्मा गांधी ब्रिटिश राज के खिलाफ बने थे."

अनुपम खेरतस्वीर: UNI Pictures

महान उदाहरण

अनुपम खेर ने अन्ना हजारे की मुहिम के साथ जुड़ते हुए कहा है, "जब कोई भ्रष्टाचार से लड़ रहा हो तो मैं यह नहीं देखता कि उसने कौन सा रास्ता चुना है. मैं उसकी कार्रवाई और उद्देश्य की तारीफ करता हूं. मैं अन्ना हजारे के साथ हूं. क्या आप हैं?" फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अन्ना के साथ समर्थन जताते हुए ट्विटर पर लिखा है, "आखिरकार लोग उस शख्स के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं जो हमारी पीढ़ी के लिए एक महान उदाहरण है. मैं अन्ना हजारे की मुहिम का समर्थन करती हूं."

अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बोस ने कहा, "अन्ना हजारे जैसे लोगों को सिस्टम पर असर डालने के लिए भूख हड़ताल करनी पड़ रही है. इसी से सब कुछ साफ हो जाता है. भ्रष्टाचार हमारे डीएनए में है."

रणबीर शौरी और जूही चावला ने भी अन्ना हजारे का समर्थन किया है. मधुर भंडारकर ने तो अन्ना की मुहिम को मिस्र जैसे जनआंदोलन की शुरुआत कहा है. इसी तरह प्रीतिश नंदी कहते हैं, "यह देखना गौरवशाली है कि अन्ना हजारे के साथ आम लोग जुड़ रहे हैं. लोगों को जगाने के लिए 72 साल के शख्स को भूखे रहना पड़ रहा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें